कुकरैल के किनारे बने मकान पर नहीं चलेगा बुलडोजर, जनता ने लगाए योगी के जयकारे

लखनऊ। अकबरनगर जैसे विध्वंस से आशंकित नागरिकों को सीएम योगी ने बड़ी राहत दी है। सीएम योगी ने आश्वासन दिया है कि पंतनगर, खुर्रम नगर और अबरार नगर में कुकरैल नदी के किनारे बने मकानों को नहीं गिराया जायेगा। सीएम ने कहा कि मौजूदा 35 मीटर की चौड़ाई काफी है, इस वजह से सीमा के […]

Advertisement
कुकरैल के किनारे बने मकान पर नहीं चलेगा बुलडोजर, जनता ने लगाए योगी के जयकारे

Pooja Thakur

  • July 16, 2024 11:47 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

लखनऊ। अकबरनगर जैसे विध्वंस से आशंकित नागरिकों को सीएम योगी ने बड़ी राहत दी है। सीएम योगी ने आश्वासन दिया है कि पंतनगर, खुर्रम नगर और अबरार नगर में कुकरैल नदी के किनारे बने मकानों को नहीं गिराया जायेगा। सीएम ने कहा कि मौजूदा 35 मीटर की चौड़ाई काफी है, इस वजह से सीमा के भीतर कोई भी संरचना प्रभावित नहीं होगी। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।

लगे योगी के जयकारे

वहीं सरकार के इस फैसले से जनता खुश है। शनिवार और रविवार को विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग सोमवार रात को ढोल-नगाड़ा बजाते हुए दिखे। स्थानीय लोगों ने सीएम योगी और बाबा गोरखनाथ के जयजयकारे लगाए। दरअसल लोग ध्वस्तीकरण पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे। सरकार के फैसले से अब खुश हैं कि उनके घर नहीं तोड़े जायेंगे। इलाकों के बच्चों ने सोशल मीडिया पर सरकार से गुहार लगाई कि उनके घर को बचा लिया जाये। लोगों का कहना है कि बच्चों की मेहनत रंग लाई है।

सुप्रीम कोर्ट का आदेश

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने कुकरैल नदी के उदगम स्थल अस्ती से लेकर गोमती नदी तक प्रवाह क्षेत्र में हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के आदेश दिए हैं। इसके बाद LDA ने अकबरनगर में बुलडोजर कार्रवाई की थी। अब पंतनगर, अबरार नगर, रहीमनगर और खुर्रमनगर में सर्वे करके नदी क्षेत्र में आने वाले घरों पर लाल निशान लगाए थे।

‘पंचर की दुकान खोले छात्र, डिग्री से कुछ नहीं होता’, बीजेपी विधायक का बेतुका बयान

Advertisement