राजस्थान : CM बनने की चर्चा और सचिन पायलट के घर पहुंचा बुलडोज़र? जानिए वजह

जयपुर : राजस्थान सीएम पद के प्रबल दावेदार पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के सरकारी आवास पर शनिवार को बुलडोजर पहुंच गया. लेकिन इसकी वजह कुछ और थी. आज सुबह से सचिन पायलट अपने घर पर समर्थकों से मीटिंग कर रहे हैं. इसी बीच बुलडोज़र का उनके घर पर पहुँचने से हंगामा मच गया. हालांकि […]

Advertisement
राजस्थान : CM बनने की चर्चा और सचिन पायलट के घर पहुंचा बुलडोज़र? जानिए वजह

Riya Kumari

  • September 24, 2022 8:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जयपुर : राजस्थान सीएम पद के प्रबल दावेदार पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के सरकारी आवास पर शनिवार को बुलडोजर पहुंच गया. लेकिन इसकी वजह कुछ और थी. आज सुबह से सचिन पायलट अपने घर पर समर्थकों से मीटिंग कर रहे हैं. इसी बीच बुलडोज़र का उनके घर पर पहुँचने से हंगामा मच गया. हालांकि इसकी असल वजह तो कुछ और ही थी.

इसलिए आया बुलडोज़र

दरअसल, यह बुलडोजर कचरा संग्रहण करने के लिए राजभवन जा रहा था लेकिन वह रास्ते में ही भटक गया और सचिन पायलट के निवास जा पहुंचा. पायलट के घर के बाहर मौजूद लोगों ने इसके लिए मना किया. बाद में जानकारी मिली कि यह बुलडोजर राजभवन की सफाई के लिए जा रहा था. जिसके बाद बुलडोज़र चालाक ने पायलट के निवास को ही राजभवन समझ लिया और गलती से उसमें प्रवेश करने लगा. जब चालक को उसकी गलती का एहसास हुआ तो उसने अपना बुलडोजर पायलट निवास से वापस रवाना कर लिया.

घटना से हैरान हैं लोग

राजस्थान के राजनीतिक घटनाक्रमों के बीच पायलट निवास पर घटे इस अजीबोगरीब घटनाक्रम से सब हतप्रभ हैं. एक बुलडोज़र अचानक सचिन के घर के आगे जा खड़ा हुआ जो धीरे-धीरे पायलट आवास में घुंसने का प्रयास भी कर रहा था. बता दें, इस समय राजस्थान में सीएम पद के लिए सचिन पायलट को सबसे प्रभल उम्मीदवार के तौर पर देखा जा रहा है. शुक्रवार को उन्होंने अपने आवास पर कई कांग्रेस नेता विधायकों से बातचीत भी की थी. इस दौरान उनके साथ विधायक इंद्राज गुर्जर, जीआर खटाना, हरीशचंद्र मीना, वेदप्रकाश सोलंकी, राकेश पारीक, खुशवीर, दीपेंद्र सिंह शेखावत मौजूद रहे.

चर्चा है कि पार्टी आलाकमान के निर्देश पर सचिन पायलट विधायकों से मुलाकात कर रहे हैं. इसके अलावा दिल्ली से लौटते ही सचिन पायलट ने सबसे पहले कांग्रेस विधायकों से मिलना ही शुरू किया है। हालांकि, अभी भी गहलोत समर्थक विधायक पायलट से खुलकर नहीं मिल रहे हैं. लेकिन कई ऐसे विधायक भी हैं जो उनके साथ खुलकर मुलाकात कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement