मैनपुरी. उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बाबा का बुलडोज़र चल पड़ा है. दरअसल, यहाँ मुलायम सिंह यादव के गढ़ में बुलडोज़र कार्रवाई हुई है. दरअसल, समाजवादी पार्टी के कार्यालय को खाली करवाने के बाद जिला पंचायत ने बुलडोज़र चलाया है, अब इस जगह पर जिला पंचायत एक मॉल तैयार करवाएगी. इस बुलडोज़र कार्रवाई के लिए 10 दिन पहले ही मलबा नीलामी की कार्रवाई कराई गई और 7 दिन में मलबा हटाने के निर्देश दिए गए थे, फ़िलहाल इस जगह पर मलबे का ढेर लगा हुआ है.
बीते 9 सितंबर को ही जिला पंचायत ने सपा जिलाध्यक्ष को नगर में जो सपा कार्यालय है उसे खाली करने के लिए नोटिस दिया था, इसके बाद 3 दिन का समय देकर कार्यालय खाली करने को कहा गया, इसके बाद भी जब कार्यालय खाली नहीं हुआ तो भारी पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासनिक अधिकारियों ने 12 सितंबर को नगर कार्यालय जबरन खाली करवा दिया, इस संबंध में जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी ओपी सिंह ने बताया कि नगर कार्यालय खाली होने के बाद मलबा नीलामी की कार्रवाई कराई गई, जिसके तहत इस कार्यालय पर बुलडोज़र कार्रवाई की गई है. इस जगह पर जो मलबा इकठ्ठा हुआ है उसे दो दिन में हटाए जाने का निर्देश दिया गया है. अब जगह पर जिला पंचायत एक मॉल बनाएगा. इसके लिए सरकार के यहां पंजीकृत 18 नामी कंपनियों की मदद ली जाएगी.
इस संबंध में सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव का कहना है कि जिला पंचायत ने 99 साल का पट्टा दियाथा और अगस्त 2022 तक का पार्टी ने सारा किराया भी जमा करवाय है, इस मामले को लेकर पार्टी ने हाईकोर्ट में एक अर्जी भी दायर की है.
पाकिस्तान: शाहबाज-इमरान का ऑडियो लीक, अब आर्मी चीफ बाजवा का टेप आएगा सामने?
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…