Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Bulandshahr Violence Rumour: बुलंदशहर हिंसक प्रदर्शन और मुसलमानों के इज्तिमा का कोई संबंध नहीं है, अफवाह फैलाने वालों को यूपी पुलिस ने हड़काया

Bulandshahr Violence Rumour: बुलंदशहर हिंसक प्रदर्शन और मुसलमानों के इज्तिमा का कोई संबंध नहीं है, अफवाह फैलाने वालों को यूपी पुलिस ने हड़काया

Bulandshahr Violence Rumour: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के स्याना में गोकशी का विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. इस दौरान गोली लगने से थाना प्रभारी एसएचओ सुबोध कुमार सिंह और एक युवक की मौत हो गई. यह घटना उस समय हुई जब बुलंदशहर के अकबरपुर में आलमी तबलीगी इज्तिमा के आयोजन का समापन हो रहा था जिसमें लाखों मुस्लिम लोग पहुंचे थे. ऐसे में इज्तिमा और हिंसा के बीच संबंध होने की अफवाह उड़ने लगी. लेकिन बुलंदशहर पुलिस ने ट्वीट कर साफ कर दिया कि स्याना हिंसा और इज्तिमा में कोई संबंध नहीं है. साथ ही दोनों के बीच की दूरी भी करीब 45 से 50 किलोमीटर है.

Advertisement
Bulandshahr Violence Rumour
  • December 3, 2018 9:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बुलंदशहर. यूपी के बुलंदशहर के स्याना में सोमवार को गोकशी का विरोध प्रदर्शन हिसंक हो गया जिसमें थाना प्रभारी सुबोध कुमार सिंह की मौत हो गई. इसकी जवाबी कार्रवाई में एक युवक की भी जान चली गई. हिंसा उस समय हुई जब बुलंदशहर के ही अकबरपुर और दरियापुर गांव में तबलीगी इज्तिमा के आयोजन का समापन हुआ जिसमें लाखों मुस्लिम लोग शामिल हुए. स्याना की हिंसा और इज्तिमा के आयोजन के बीच का फर्क करीब 40 से 50 किलोमीटर का है और दोनों का एक दूसरे से कोई संबंध नहीं है लेकिन अफवाह उड़नी जरूर शुरू हो गई हैं. जिसको लेकर बुलंदशहर पुलिस ने ट्वीट करते हुए भ्रम को साफ करने की कोशिश की है.

बुलंदशहर पुलिस ने ट्वीट करते हुए लिखा ” कृ्पया भ्रामक खबर न फैलाएं. इस घटना का इज्तिमा कार्यक्रम से कोई संबंध नहीं है. इज्तिमा सकुशल सम्पन्न समाप्त हुआ है. उपरोक्त घटना इज्तिमा स्थल से 45-50 किमी थाना स्याना क्षेत्र में घटित हुई है, जिसमें कुछ उपद्रवियों द्वार घटना कारित की गई है. इस संबंध में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है. ”

क्या हुआ बुलंदशहर के स्याना में

गौरतलब है कि सोमवार सुबह करीब 11 बजे बुलंदशहर के स्याना कोतवाली के चिंगरावठी गांव में कुछ लोग गोकशी के मामले में शिकायत ना लिखने से नाराज प्रदर्शन कर रहे थे. जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो दोनों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस झड़प में लोगों ने फायरिंग की जिसकी जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की. इस दौरान सिर पर गोली लगने से थाना प्रभारी निरीक्षक सुबोध सिंह की गोली लगकर मौत हो गई. वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक युवक की भी जान चली गई.

क्या था आलमी तबलीगी इज्तिमा
बुंलदशहर के अकबरपुर और दरियापुर समेत कई गांवों की जमीन पर ऐतिहासिक तीन दिवसीय आलमी तबलीगी इज्तिमा का आयोजन किया गया. इस पवित्र इस्तमे में करीब 30 से 40 लाख लोगों ने शिरकत की. इज्तिमा में मौलाना साद साहब के साथ देवबंद के उलेमा-ए-इकराम और कई बड़े मुस्लिम धर्म गुरुओं ने शिरकत की. इज्तिमा का मकसद अधिक से अधिक मुस्लिम लोगों में दीन की बात फैलाना, अमन-शांति की सीख देना, भाईचारे की सीख देना रहा.

Bulandshahar Mob Attack Violent Protest: बुलंदशहर में हिंसक प्रदर्शन में थाना प्रभारी की मौत, बीजेपी विधायक बोले- पुलिस ने पहले की फायरिंग

Bulandshahar Mob Attack Violent Protest: बुलंदशहर के स्याना में गोकशी के विरोध में हिंसक प्रदर्शन, झड़प में थानेदार समेत दो की मौत

Tags

Advertisement