Bulandshahr Mob Violence Video: बुलंदशहर हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध सिंह और छात्र सुमित कुमार की हुई हत्या का रहस्य गहराता जा रहा है. दोनों की हत्या एक ही तरह की गोली से हुई. हत्या ये पहले की कुछ वीडियो वायरल हो रही है जिन्हें देखकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि दोनों हत्याओं की कड़ी जुड़ी हुई है.
बुलंदशहर. सोमवार को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कथित तौर पर गोकशी की अफवाह के बाद हिंसा हुई. इस हिंसा में एक इंस्पेक्टर सुबोध सिंह और एक छात्र सुमित कुमार की हत्या कर दी गई. इस हिंसा की कई वीडियो वायरल हो गई हैं. हाल ही में आई एक वीडियो से खुलासा हुआ है कि भीड़ ने सुबोध सिंह की हत्या करने से पहले मारो, मारो चिल्लाया था. लगभग 3 मिनट की ये वीडियो किसी के मोबाइल फोन से बनी है. इस वीडियो को सुबोध सिंह और सुमित कुमार की हत्या के रहस्य में एक अहम कड़ी बताया जा रहा है.
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक कहा जा रहा है कि सुबोध सिंह की हत्या हिंसा रोकने के लिए की गई पुलिस फायरिंग के दौरान सुमित को लगी गोली के बाद की गई. वीडियो में सुमित कुमार की छाती के पास एक गोली लगी दिख रही है. सुमित के परिवार वालों का दावा है कि सुमित भीड़ का हिस्सा नहीं था बल्कि वहां केवल खड़ा था. हालांकि मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वीडियो देखने के बाद पता चल रहा है कि सुमित वहां बस खड़ा नहीं था बल्कि भीड़ का ही हिस्सा था. सुमीत को वीडियो में पुलिस पर पत्थर फेंकते देखा गया है.
वीडियो में दिख रहा है गुस्साई भीड़ एक मैदान में घुस रही है और कई लोग ये कहते सुनाई दे रहे हैं की गोलियां चली हैं. वीडियो में सुमित के खुन निकलता दिख रहा है और दो लोग उसे संभालते दिख रहे हैं. मैदान में एक कॉन्सटेबल बंदूक लिए दिख रहा है और भीड़ से कोई मारो, मारो, बंदूक छीन लो कहता सुनाई दे रहा है. बता दें कि इंस्पेक्टर सुबोध सिंह के ड्राइवर ने भी दावा किया था कि उनकी हत्या भीड़ ने की थी. ड्राइवर ने कहा की वो सुबोध को घायल हालत में गाड़ी में डालकर अस्पताल ले जा रहा था जब भीड़ ने उन्हें घेर लिया और मैदान में सुबोध को गोली मार दी. पुलिस जांच में पता चला कि बजरंग दल कार्यकर्ता योगेश राज और उसके साथियों ने मिलकर भीड़ को भड़काया था.