Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Bulandshahr Mob Violence: गोकशी की अफवाह के बाद बुलंदशहर में हिंसा भड़काने के तीन आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

Bulandshahr Mob Violence: गोकशी की अफवाह के बाद बुलंदशहर में हिंसा भड़काने के तीन आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

Bulandshahr Mob violence: सोमवार को बुलंदशहर के स्याना में गोकशी की अफवाह के बाद भड़की हिंसा में यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर सुबोध सिंह और एक युवक सुमित की मौत हो गई थी. मंगलवार को जिला अदालत ने तीनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Advertisement
JP MLA Devendra singh on Bulandshahar Mob Attack, Bulandshahar Mob Attack on police, police inspector died in Bulandshahar, Bulandshahar Violent Protest, sho died in Protest, police officer died in Violent Protest, police officer died in Violent Protest Bulandshahar, Bulandshahar Violent Protest, Violent Protest for cow vigilante
  • December 4, 2018 6:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गोकशी के शक में भड़की हिंसा के बाद जिला अदालत ने तीन आरोपियों को मंगलवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. सोमवार को स्याना के चिंगरागोठी गांव में भीड़ के नियंत्रित करने के दौरान इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह समेत दो लोगों की मौत हो गई थी. सुबोध सिंह की सिर में गोली लगने से मौत हुई थी. हिंसा भड़काने के पीछे बजरंग दल के जिला संयोजक योगेश राज का हाथ बताया जा रहा है, जो 2016 में हिंदू संस्था में शामिल हुआ था. वह पहले एक प्राइवेट नौकरी करता था. लेकिन बाद में नौकरी छोड़कर संगठन में आ गया. 

फिलहाल योगेश को गिरफ्तार नहीं किया गया है. इस मामले में अब तक तीन लोग गिरफ्तार, 27 नामजद और 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक घटनास्थल पर मौजूद सुबोध कुमार सिंह ने भीड़ और योगेश को समझाने की कोशिश की थी, लेकिन उनसे बात नहीं सुनी. योगेश के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

मंगलवार को एडीजी (लॉ एंड अॉर्डर) आनंद कुमार ने कहा कि यह कहना जल्दबाजी होगी कि यह इंटेलीजेंस की नाकामी है या संस्था की. जांच पूरी होने तक किसी भी पुलिसकर्मी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. मेरठ के एडीजी एसआईटी की अगुआई करेंगे. साथ ही एडीजी (इंटेलीजेंस) भी मामले की जांच करेंगे. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इंस्पेक्टर के परिवार को 50 लाख मुआवजा और सरकारी नौकरी देने का एेलान किया है. मृतक सुमित के परिवार को भी 5 लाख मुआवजा दिया जाएगा. 

Bulandshahr Mob Violence: पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट में दावा- सिर में .32 एमएम बोर की गोली लगने से हुई इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की मौत !

Bulandshahar Mob Violence: शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की पत्नी बोलीं, हत्यारों को मारो तभी इंसाफ होगा

Tags

Advertisement