Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Bulandshahar Mob Attack Violent Protest: बुलंदशहर में हिंसक प्रदर्शन में थाना प्रभारी की मौत, बीजेपी विधायक बोले- पुलिस ने पहले की फायरिंग

Bulandshahar Mob Attack Violent Protest: बुलंदशहर में हिंसक प्रदर्शन में थाना प्रभारी की मौत, बीजेपी विधायक बोले- पुलिस ने पहले की फायरिंग

Bulandshahar Mob Attack Violent Protest:यूपी के बुलंदशहर के स्याना में गोकशी के विरोध में हो रहा प्रदर्शन हिसंक हो गया, जिसमें सिर पर पत्थर लगने से प्रभारी निरक्षीक एसएचओ सुबोध सिंह की मौत हो गई है. इलाके में भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है. मौके पर आला-अधिकारी मौजूद हैं. इस बीच स्याना से बीजेपी विधायक ने कहा है कि इस हिंसा में पुलिस ने पहले लोगों पर फायरिंग शुरू की जिसके बाद यह प्रदर्शन हिसंक हो गया.

Advertisement
Bulandshahar Mob Attack Violent Protest
  • December 3, 2018 5:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के स्याना में गोकशी के विरोध में हो रहा प्रदर्शन अचानक हिसंक हो उठा. इसी बीच उपद्रवियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. गुस्साए प्रर्दशनकारियों ने कई गाड़ियों समेत पुलिस थाने में आग लगा दी. जब पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो पथराव शुरू हो गया. इसी दौरान पत्थर लगने से प्रभारी निरीक्षक एसएचओ सुबोध सिंह और एक अन्य शख्स की मौत हो गई. स्याना से बीजेपी विधायक देवेंद्र सिंह लोधी ने इस मामले में कहा है कि पुलिस ने पहले फायरिंग की जिससे लोग भड़क गए और यह सब हुआ.

मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला स्याना कोतवाली के चिंगरावठी गांव का है. बीजेपी विधायक देवेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि प्रदर्शन से पहले ग्रामीण पुलिस के पास गोकशी की शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे. लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत को नजरअंदाज कर दिया. जब लोगों की सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. वहां मौजूद पुलिस ने पहले लोगों पर फायरिंग शुरू की जिसके बाद यह प्रदर्शन हिंसक हुआ.

वहीं पुलिस एडीजी ने प्रशांत ने इस मामले में कहा है कि बुलंदशहर के स्याना में स्थिति अब अंडर कंट्रोल है. भारी सुरक्षाबल को तैनात कर दिया गया है. एडीजी के मुताबिक, प्रदर्शन कर रही भीड़ में कई लोगों के पास गैरकानूनी हत्यार थे जिससे फायरिंग की गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दूसरी बुंलदशहर जिला अधिकारी भी आला-अधिकारियों के साथ घटनास्थल पहुंचे. जिला अधिकारी के अनुसार, लोगों ने प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम करने की कोशिश की, जब पुलिस ने उन्हें रोका तो वे हिंसक हो गए.

Bulandshahar Mob Attack Violent Protest: बुलंदशहर के स्याना में गोकशी के विरोध में हिंसक प्रदर्शन, झड़प में थानेदार की मौत

Tags

Advertisement