सूरत में 6 मंजिला इमारत जमींदोज, कई मलबे में दबे, 15 अस्पताल पहुंचाये गये

सूरत: गुजरात में हो रही लगातार बारिश से हर जगह जलभराव की समस्या से लोग परेशान हैं। इस बीच खबर आ रही है कि सचिन क्षेत्र के पाली इलाके में 6 मंजिला इमारत ढह गई। बिल्डिंग के गिरने से करीब 15 लोग घायल हो गए हैं तो वहीं एक की मौत हो गई है। 5-6 […]

Advertisement
सूरत में 6 मंजिला इमारत जमींदोज, कई मलबे में दबे, 15 अस्पताल पहुंचाये गये

Aniket Yadav

  • July 6, 2024 9:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

सूरत: गुजरात में हो रही लगातार बारिश से हर जगह जलभराव की समस्या से लोग परेशान हैं। इस बीच खबर आ रही है कि सचिन क्षेत्र के पाली इलाके में 6 मंजिला इमारत ढह गई। बिल्डिंग के गिरने से करीब 15 लोग घायल हो गए हैं तो वहीं एक की मौत हो गई है। 5-6 लोगों के मलबे के अंदर फंसे होने की जानकारी है। फिलहाल रेस्क्यू टीम मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश कर रही है।

6 साल पहले हुआ था बिल्डिंग का निर्माण

इस हादसे में 8 लोग दब गए हैं, इस बिल्डिंग का निर्माण 2016 में किया गया था। यह निर्माण अवैध रूप से किया गया था। यह बिल्डिंग कई सालों से खाली पड़ी थी। सूरत के पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 3 बजे सचिन इलाके में एक छह मंजिला इमारत ढह जाने की सूचना प्राप्त हुई। इमारत में रहने वाले कई लोग अंदर फंस गए थे। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचे और मलबे में दबी एक महिला को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया। महिला को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इमारत में 4-5 परिवार रहते थे

पुलिस कमिश्नर के मुताबिक इस इमारत के अंदर 30 फ्लैटों में 4-5 परिवार के लोग रहते थे और बाकी खाली पड़ा था। कई लोग अपने काम पर थे और रात की शिफ्ट के बाद सो रहे थे। NDRF की टीम काम कर रही है। मलबे में अभी भी 5-6 लोगों के फंसे होने की आशंका है, जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

 

Parliament Budget Session: संसद का बजट सत्र 22 जुलाई से, 23 को वित्तमंत्री पेश करेंगी बजट

गुजरात पहुंचे राहुल गांधी का भारी विरोध, हिंदू संगठनों ने जलाए पुतले

 

Advertisement