नई दिल्लीः हरियाणा के सिरसा का अनमोल भैंसा वाकई अनमोल है। इस भैंसे की खासियत जानकर आप भी दंग रह जाएंगे। इसकी कीमत 23 करोड़ रुपये है और यह अपने मालिक का कमाऊ बेटा है। हरियाणा के सिरसा के रहने वाले पलविंदर ने अपने अनमोल भैंसे की कहानी शेयर की है। पलविंदर अपने भैंसे को […]
नई दिल्लीः हरियाणा के सिरसा का अनमोल भैंसा वाकई अनमोल है। इस भैंसे की खासियत जानकर आप भी दंग रह जाएंगे। इसकी कीमत 23 करोड़ रुपये है और यह अपने मालिक का कमाऊ बेटा है। हरियाणा के सिरसा के रहने वाले पलविंदर ने अपने अनमोल भैंसे की कहानी शेयर की है। पलविंदर अपने भैंसे को परिवार का अहम सदस्य मानते हैं। अनमोल कई बार अवॉर्ड जीत चुका है। आइए आपको अनमोल भैंसे के खासियत बताते हैं।
पलविंदर ने बताया कि अनमोल की कीमत 23 करोड़ रुपये है। पलविंदर ने यह भी दावा किया कि पुष्कर मेले और दूसरे मेलों में अनमोल की कीमत इसी स्तर पर तय की गई है। हालांकि, पलविंदर का फैसला है कि वह इसे अपने परिवार का कमाऊ बेटा मानते हैं और वह इसे कभी नहीं बेचेंगे। पलविंदर के परिवार के सदस्य सुखबीर सिंह ने बताया कि वे अनमोल को अपना बड़ा भाई मानते हैं।
अनमोल के वीर्य की कीमत जानकर आप दंग रह जाऐंगे। पलविंदर हर महीने अनमोल का वीर्य बेचकर करीब 5 लाख रुपये कमाते हैं। अनमोल के वीर्य की अब तक हजारों यूनिट बिक चुकी हैं, जिसमें एक यूनिट की कीमत करीब 500 रुपये है। यह नस्ल सुधार के लिए महत्वपूर्ण काम कर रहा है।
अनमोल के आहार के बारे में पलविंदर ने बताया कि इसका खर्च हर महीने 30 से 35 हजार रुपये आता है। अनमोल प्रतिदिन 250 ग्राम बादाम, 4 किलो अनार, 30 केले, 5 लीटर दूध, और 20 अंडे खाता है। इसके खाने में सूखे मेवे और अन्य मेवे भी शामिल हैं। कृषि मेले में अनमोल को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है। लोग सेल्फी लेने के लिए आतुर रहते हैं। पलविंदर कहते हैं कि अनमोल के वीर्य की मांग इतनी ज्यादा है कि सभी ऑर्डर पूरे नहीं हो पाते।
ये भी पढ़ेंः- मेरा पोता चला गया लेकिन इस बच्ची को बचा लूंगी! झांसी अग्निकांड में किसी और की लाडली को बचा लाई ये महिला
Jhansi Medical College Fire : आग लगने के बाद नहीं बजा अलार्म, खिड़की से अंदर गये दमकलकर्मी