नई दिल्ली, Budget 2022-2023 फरवरी की पहली तारीख को वित्त वर्ष 2022-2023 का बजट संसद में पेश किया गया. पिछली बार की तरह ही इस बार भी निर्मला सीतारमण डिजिटल और पेपरलेस बजट पेश करती देखी गयीं. कोविड को देखते हुए बजट का यह डिजिटल रूप अपनाया गया था.
ये बजट वित् मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश किया गया चौथा बजट रहा. इस बार कोविड-19 की तीसरी लहर और ओमिक्रॉन वेरिएंट को देखते हुए बजट में कोविड प्रोटोकॉल भी लागू है. बजट पेश करने के लिए निर्मला सीतारमण लाल रंग के कवर वाला टेबलेट लेकर राष्ट्रपति भवन पहुंची और उन्होंने राष्ट्रपति राज नाथ कोविंद से मुलाकात की. टेबलेट के इस कवर पर राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ भी बना हुआ था.
आपको बता दें, इस बार सांसदों को भी बजट डिजिटल रूप में ही उपलब्ध होगा. इसके अलावा सोमवार को इकोनॉमी सर्वे भी केवल डिजिटल रूप में ही उपलब्ध था.
बीते तीन सालों के दौरान देश के आम बजट ने ब्रीफकेस से लेकर बहीखाते और फिर डिजिटल रूप में टेबलेट तक के सफर को तय किया है. वर्ष 2018 तक वित्तमंत्री संसद में अपने लिखित बजट की कॉपी को लेकर ब्रीफ़केस में पहुँचते थे. लेकिन निर्मला सीतारमण ने ये परंपरा वर्ष 2019 में बदल दी जब वह बजट को बहीखाते में अपने साथ लिया. उनके इस कदम की खूब चर्चा हुई थी. इस प्रकार का प्रयास किसी पूर्व वित् मंत्रियों ने नहीं किया था. वर्ष 2020 में निर्मला सीतारमण ने बहीखाते में ही बजट पेश किया.
कोरोना और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अगले वर्ष 2021 में बजट को डिजिटल रूप में लेन का फैसला किया गया. प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया अभियान को अपना पुश देते हुए इस वर्ष वित्तमंत्री ने बजट को डिजिटल रूप में पेश किया. बताते चले इस वर्ष भी बजट को डिजिटल रूप में ही पेश किया गया जिसकी भी खूब चर्चा हुई.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के…
ताज होटल में एक युवक चार दिन तक रुका, सारी सुविधाएं लीं, लेकिन जब बिल…
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…
शिवराजपुर में किशोरी की मौत के मामले में खुलासा हुआ है कि युवक ने सेक्सवर्धक…