नई दिल्लीः वित्त मंत्री अरुण जेटली संसद में बजट पेश कर रहे हैं. बजट 2018 की घोषणा करते हुए लॉंग टर्म कैपिटल गेन 10 प्रतिशत करने का ऐलान किया गया, जिसके बाद शेयर बाजार में हाहाकार मच गया. सेंसेक्स में काफी अंकों की गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स में 35,526 अंकों के साथ करीब 450 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. वहीं निफ्टी में 150 अंकों की गिरावट देखने को मिली. बताते चलें कि गुरुवार सुबह सेंसेक्स और निफ्टी की शानदार शुरूआत हुई थी. शेयर बाजार की नजर भी आज पेश होने वाले बजट पर बनी हुई थी.
बजट से पहले गुरुवार सुबह शेयर बाजार में काफी उछाल देखने को मिला था. शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंक ऊपर और निफ्टी 40 अंक ऊपर थे. दरअसल बजट से पहले सेंसेक्स 36 हजार अंकों के पार पहुंचा वहीं निफ्टी 11 हजार के आंकड़े को पार कर कारोबार कर रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार, बैंकों से जुड़े शेयर मार्केट में शुरुआती घंटों में एक ओर एसबीआई, इंडसइंड बैंक, ऐक्सिस बैंक, यस बैंक, टीसीएस, अदानी पोर्ट्स और हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो आदि के शेयर बढ़त बनाकर कारोबार कर रहे थे. दूसरी ओर सनफार्मा, मारुति, डॉक्टर रेड्डी भारती एयरटेल, एनटीपीसी आदि के शेयर्स में गिरावट देखी गई. बताते चलें कि बुधवार को भी शेयर बाजार पर बजट का दबाव काफी देखने को मिला था. बजट पेश होने से एक दिन पहले सेंसेक्स 69 अंक टूटकर 36 हजार अंक नीचे बंद हुआ था, वहीं निफ्टी 22 अंकों की गिरावट के बाद निफ्टी 11,027 पर बंद हुआ था.
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक बार फिर युवाओं को आकर्षित करते हुए 70 लाख नए रोजगार देने के सरकार के लक्ष्य के बारे में बताया. बजट पेश करते हुए अरुण जेटली ने कई पूर्व योजनाओं की बजट राशि भी बढ़ाने का ऐलान किया. वित्त मंत्री ने कहा, सुकन्या योजना के तहत 1 करोड़ 36 लाख नए अकाउंट खोले जाएंगे. 16713 करोड़ का फंड नमामी गंगे योजना के लिए दिया जाएगा. मुद्रा योजना में 3 लाख करोड़ और दिए जाएंगे. हवाई यात्रा पर बोलते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार का मकसद है कि चप्पल पहनने वाला व्यक्ति भी हवाई जहाज में सफर करे. रेलवे बजट का जिक्र करते हुए वित्त मंत्री ने आगे कहा कि 25 हजार से ज्यादा फुटफॉल वाले स्टेशनों में एस्केलेटर लगाए जाएंगे. सभी रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों को वाई-फाई और सीसीटीवी से लैस करने की तैयारी की जा रही है. आने वाले साल में रेलवे 12 हजार वैगन्स, 5160 कोच और 700 लोकोमोटिव्स बनाएगा.
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…