पटना : बीएसएससी पेपर लीक (BSSC Paper Leak) मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. जहां पूरे पेपर लीक कांड का मास्टरमाइंड और कोई नहीं बल्कि बिहार पुलिस के दरोगा का बेटा निकला है. इस बात का खुलासा पूछताछ के बाद खुद दरोगा के बेटे ने ही किया. मास्टरमाइंड का नाम अजय कुमार है जिनके पिता बेतिया में एक थाने में बतौर दरोगा तैनात हैं.
आरोपी अजय ने परीक्षा शुरू होने से महज 10 मिनट पहले ही परीक्षा केंद्र पहुंचकर हड़बड़ी का बहाना बनाया. इस दौरान वह सुरक्षा कर्मियों को झांसा देने में सफल हुआ और वह मोबाईल लेकर अंदर चला गया. इस बात का खुलासा तब हुआ जब आर्थिक अपराध इकाई की जांच सामने आई.
कर्मचारी चयन आयोग का एडवांस कोडिंग सिस्टम EOU यानी आर्थिक अपराध इकाई द्वारा पेपर लीक होने से संबंधित सटीक जानकारी जुटाने में सबसे कारगर हथियार साबित हुआ. जानकारी के अनुसार आयोग ने एडवांस कोडिंग सिस्टम पर सभी प्रश्न पत्रों की कोडिंग इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम से कुछ खास तरीके से की थी. इस कारण जब यह प्रश्नपत्र व्हाट्सएप पर लीक हुए तो बीएसएससी के अधिकारियों ने महज 1 घंटे में ही इस बात की जानकारी हासिल कर ली थी. अधिकरियों को पता चल गया था कि इस प्रश्न पत्र को किस शहर के लिए और किस सेंटर से लीक किया गया था. इसके बाद पुलिस ने थोड़ी जांच की और चौंका देने वाला ये खुलासा सामने आया. यह प्रश्नपत्र मोतिहारी स्थित परीक्षा केंद्र शांति निकेतन जुबली स्कूल के कमरा नंबर 42 से लीक हुए थे.
मामले की जांच और कार्रवाई लगातार चल रही है. टीम ने मास्टरमाइंड अजय कुमार से गहन पूछताछ भी की. इस दौरान मास्टरमाइंड ने खुद कबूला कि उसने खुद को पास कराने के लिए प्रश्न पत्र वायरल किया था. इस मामले से किसी गैंग या दूसरे संस्थानों का कोई लेना देना नहीं है. सभी मामलों की जांच अभी चल रही है. जांच पूरी होने के बाद इस मामले को लेकर कितनी परते खुलती है ये देखने वाली बात है.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
नई दिल्ली: हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में आज साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की पेशी…
पिछले महीने यूपी के संभल में जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई…
श्याम सुंदर बेनेगल का जन्म 14 दिसंबर 1934 को हैदराबाद में एक ब्राह्मण परिवार में…
मुंबई के बांद्रा वेस्ट इलाके में मंगलवार तड़के एक रिहायशी बिल्डिंग में भीषण आग लग…
क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के मनाली और लाहौल…
आईएमडी ने इस साल के आखिरी हफ्ते में पहले ही बारिश का अलर्ट जारी कर…