Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव के लिए बसपा के स्टार प्रचारक तैयार, लिस्ट में इन नेताओं के नाम

महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव के लिए बसपा के स्टार प्रचारक तैयार, लिस्ट में इन नेताओं के नाम

नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मायावती ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. दोनों राज्यों में बसपा ने अपने स्टार प्रचारक तय कर लिए हैं.इसके लिए एक लिस्ट भी जारी की गई है,जिसमें खुद मायावती, उनके भतीजे आकाश आनंद सहित कई नेताओं के नाम हैं. झारखंड में बसपा के प्रचारक झारखंड […]

Advertisement
Mayawati
  • November 5, 2024 1:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मायावती ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. दोनों राज्यों में बसपा ने अपने स्टार प्रचारक तय कर लिए हैं.इसके लिए एक लिस्ट भी जारी की गई है,जिसमें खुद मायावती, उनके भतीजे आकाश आनंद सहित कई नेताओं के नाम हैं.

झारखंड में बसपा के प्रचारक

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बसपा ने जो लिस्ट जारी की है. इसमें पार्टी अध्यक्ष मायावती, उपाध्यक्ष आनंद कुमार, केंद्रीय समन्वयक आकाश आनंद, प्रदेश प्रभारी रामजी गौतम, प्रदेश प्रभारी गया चरण दिनकर, प्रदेश प्रभारी श्रीकांत, प्रदेश प्रभारी रामबाबू चिरगइयां आदि के नाम शामिल हैं. .

इसके अलावा, हीरालाल प्रसाद गोंड, राजेश कुमार दास, तुरी सुण्डी,सुनीता देवी, संतोष रविदास, आरयू दास, सुवल दास, अरुण कुमार, नथुनी राम, नाजिर, गौतम कुमार, रमेश राम, साबिर अंसारी, चंद्रशेखर दास, शिवकुमार दास, विनोद कुमार राज, अभय कुमार, बाबूराम मांझी, साधन चक्रवर्ती, जफर इमाम, अंजुम हुसैन, वकील सोरेन, नइमुल अंसारी, जितेंद्र पासवान,गणेश भारती, मनीष मेहता, मुंगेशवर राम, मुन्ना कुमार,बलराम दास, भगीरथ दास, राजू कुमार, मनीष सिंह के नाम शामिल हैं.

महाराष्ट्र के लिए बसपा के स्टार प्रचार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बसपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पार्टी अध्यक्ष मायावती, उपाध्यक्ष आकाश आनंद, नर्बदा प्रसाद अहिरवार, रामजी गौतम,सुनील डोंगरे, हुलगेश चलवाड़ी, संतोष शिंदे, मुकुंदराव सोनावणे, मोहन रायकवार, कालूराम चौधरी, निशिकांत अल्टे, पृथ्वी शेंडे आदि के नाम हैं .

इसके अलावा, शांताराम तायडे,नागोराव जयकर, आप्पासाहेब लोकरे, राजपाल गावंडे, संजीव सदाफुले, सुदीप गायकवाड, दादाराव उईके, अब्दुल रहुफ भाई, योगीराज आनंद, रामचंद्र जाधव, किरण आल्हाट, विजय काले, रामसुमेर जयस्वार, साहेबराव सिरसाट, शंकर दयाल, विद्याताई राईकवार, रमेश नागदिवे, सुनिल भरणे, अशोक उमरे, प्रविण धोत्रे, अनिरुद्ध रणविर,संजय सूर्यवंशी,मोहसिन खान एलबी इंगले, आनंद भालेराव गोपाल खंबाडकर,का भी नाम बसपा की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल है.

Advertisement