UP Nikay Chunav : बसपा सुप्रीमो मायावती ने वोटिंग से पहले जनता से की भावुक अपील

लखनऊ : पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार थम गया है. अब नेता सोशल मीडिया के जरिए जनता को साधने की कोशिश कर रहे है. पहले चरण के मतदान 4 मई को होगा. नेता अब सोशल मीडिया के जरिए विपक्षी पार्टियों पर हमला बोल रहे है. सभी नेता जनता से अपील कर रहे है कि […]

Advertisement
UP Nikay Chunav : बसपा सुप्रीमो मायावती ने वोटिंग से पहले जनता से की भावुक अपील

Vivek Kumar Roy

  • May 2, 2023 10:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ : पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार थम गया है. अब नेता सोशल मीडिया के जरिए जनता को साधने की कोशिश कर रहे है. पहले चरण के मतदान 4 मई को होगा. नेता अब सोशल मीडिया के जरिए विपक्षी पार्टियों पर हमला बोल रहे है. सभी नेता जनता से अपील कर रहे है कि हमें चुने. इस बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट के जरिए जनता से अपील की है कि प्रदेश की जनता बसपा को वोट करे ताकि प्रदेश का विकास हो सके. वहीं ट्वीट के जरिए सपा और भाजपा पर निशाने साधते हुए कहा कि ये दोनों पार्टियों जब भी सत्ता में रही है प्रदेश में विकास नहीं हुआ है और गुंडागर्दी बढ़ गई है. आपको बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में बसपा को सिर्फ 2 सीट से संतोष करना पड़ा था.

उत्तर प्रदेश में 4 मई और 11 मई को दो चरणों में निकाय चुनाव कराये जाएंगे. प्रत्येक चरण में 9-9 मंडलों के जिलों को सम्मिलित किया गया है. 13 मई को मतगणना की जायेगी. आपको बता दें कि साल 2017 के चुनाव के मुकाबले इस बार 96 लाख ज्यादा मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. यूपी नगर निकाय चुनाव में इस बार 14684 पदों के लिए वोट डाले जाएंगे.

Advertisement