Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • BSP ने जारी की प्रत्याशियों की 5वीं लिस्ट, इन 11 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

BSP ने जारी की प्रत्याशियों की 5वीं लिस्ट, इन 11 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

लखनऊ। BSP candidate List: समाजवादी पार्टी के बाद अब बहुजन समाज पार्टी में भी उम्मीदवार उतारने के बाद टिकट कटने के मामले सामने आने लगे हैं। इसी क्रम में मैनपुरी लोकसभा सीट से बसपा उम्मीदवार गुलशन देव शाक्य का टिकट काट दिया गया है। मंगलवार को बसपा ने 11 उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी की […]

Advertisement
BSP ने जारी की प्रत्याशियों की 5वीं लिस्ट, इन 11 सीटों पर उतारे उम्मीदवार
  • April 16, 2024 9:40 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

लखनऊ। BSP candidate List: समाजवादी पार्टी के बाद अब बहुजन समाज पार्टी में भी उम्मीदवार उतारने के बाद टिकट कटने के मामले सामने आने लगे हैं। इसी क्रम में मैनपुरी लोकसभा सीट से बसपा उम्मीदवार गुलशन देव शाक्य का टिकट काट दिया गया है। मंगलवार को बसपा ने 11 उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी की है। बसपा ने इस लिस्ट में मैनपुरी से गुलशन देव का टिकट काटकर शिव प्रसाद यादव को टिकट दिया है। साथ ही 10 और सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।

इन सीटों पर उतारे उम्मीदवार

 


डिंपल यादव आज करेंगी नामांकन

बता दें कि मैनपुरी से भाजपा ने यूपी सरकार में मंत्री जयवीर सिंह को उम्मीदवार बनाया है। सोमवार को जयवीर सिंह ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर पर्चा दाखिल किया है। वहीं समाजवादी पार्टी से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनाव लड़ रही हैं। डिंपल यादव यहां से आज नामांकन दाखिल करेंगी। इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी मौजूद रहेंगे।

बीजेपी ने झोंकी ताकत

इस सीट से फिलहाल डिंपल यादव मौजूदा सांसद भी हैं। बता दें कि मैनपुरी लोकसभा सीट को सपा का गढ़ माना जाता है। इस सीट को जीतने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। अखिलेश यादव के परिवार की ही सदस्य तथा बीजेपी नेता अपर्णा यादव मैनपुरी में अपनी ही भाभी डिंपल यादव के खिलाफ चुनाव प्रचार कररही थीं। जहां उन्होंने डिंपल यादव के चुनाव हारने का दावा किया था।

यह भी पढ़ें-

अखिलेश यादव ने मुसलमानों के खिलाफ सीएम योगी को उकसाया, BSP नेता ने सपा पर बोला हमला

Advertisement