नई दिल्ली। आजमगढ़ लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो रही है। चुनाव जीतने के लिए नेता सुरक्षित राजनीतिक जमीन तलाश रहे हैं। चुनाव जीतने के लिए नेता राजनीतिक हवाओं को आंकते हुए दल बदल करने में भी परहेज नहीं कर रहे हैं। लालगंज से बसपा की सांसद संगीता आजाद की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी […]
नई दिल्ली। आजमगढ़ लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो रही है। चुनाव जीतने के लिए नेता सुरक्षित राजनीतिक जमीन तलाश रहे हैं। चुनाव जीतने के लिए नेता राजनीतिक हवाओं को आंकते हुए दल बदल करने में भी परहेज नहीं कर रहे हैं। लालगंज से बसपा की सांसद संगीता आजाद की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात के बाद राजनीतिक हलचल बढ़ गई है।
वहीं अब ऐसा दावा किया जा रहा है कि संगीता आजाद के पति और पूर्व विधायक आजाद अली मर्दन बीजेपी में जाने वाले हैं। अगर ऐसा होता है तो आजमगढ़ में बसपा को एक बड़ा झटका लग सकता है। आजमगढ़ जिले के लालगंज लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद संगीता आजाद ने पीएम नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की। जिसको लेकर अब राजनीतिक चर्चा तेज हो गई है। संगीता आजाद ने अपने पति लालगंज से बीएसपी के पूर्व विधायक अरिमर्दन आजाद के साथ पीएम मोदी से मुलाकात की है।
पीएम से मुलाकात को लेकर संगीता आजाद ने फेसबुक पर पोस्ट भी किया। उन्होंने लिखा- शीतकालीन शत्र के दौरान प्रधानमंत्री से मुलाक़ात का मौक़ा मिला और मिलकर आज़मगढ़ के विकास के लिए आज़मगढ़ से दिल्ली के लिए नयी वन्दे भारत ट्रेन एवं मंदूरी हवाई अड्डे से आज़मगढ़ से दिल्ली , मुंबई , कोलकत्ता के लिये हवाई जहाज़ चलाने की मांग, मांगपत्र द्वारा सौंपा और पीएम ने आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि आज़मगढ़ की जनता की अपेक्षायें शीघ्र पूरी होंगी।