लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आगामी आम चुनाव को लेकर बीएसपी (BSP) ने कुछ सीटों पर उम्मीदवारों का एलान करना शुरु कर दिया है। पार्टी प्रमुख मायावती (Mayawati) अब आगामी चुनाव को लेकर कई सीटों पर नए चोहरे पर दांव लगाने की तैयारी कर चुकी हैं। इसकी झलक सहारनपुर (Saharanpur) लोकसभा सीट पर दिख गई है। अब ऐसी ही चर्चा पूर्वांचल की एक सीट को लेकर भी शुरू हो गई है, जहां जल्द ही एक बड़ा फैसला होने की संभावना है।
दरअसल, बीते दिनों सहारनपुर सीट पर बसपा ने पूर्व जिलाध्यक्ष के पति माजिद अली को पार्टी ज्वाइन करवाने के बाद यहां प्रभारी बना दिया था। बीएसपी के इस फैसले ने सबको चौंका दिया, जिसके बाद कहा गया कि सांसद हाजी फजलुर रहमान को किनारे करने की तैयारी हो गई है। इसके पीछे एक खास वजह यह भी बताई गई और कहा गया कि बीएसपी पहले हर सीट पर प्रभारी घोषित करती है और फिर आगे चलकर उसे ही अपना उम्मीदवार बनाती है।
अब बहुजन समाज पार्टी पूर्वांचल की एक सीट पर जल्द ही आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए कुछ बड़े फैसले ले सकती है। खबरों के मुताबिक पार्टी के एक मात्र विधायक उमाशंकर सिंह पर बसपा बड़ा दांव खेलने की तैयारी कर रही है। बीएसपी विधायक उमाशंकर सिंह को आगामी लोकसभा चुनाव में बलिया से अपना प्रत्याशी बना सकती है। जल्दी ही आने वाले दिनों में इसका औपचारिक एलान होने की उम्मीद है।
संभल में मंगलवार को करीब 100 साल पुराना कुआं मिला। अब इस कुएं को लेकर…
ICC Champions Trophy 2025 Full Schedule: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फुल शेड्यूल जारी…
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर हंगामा थमने का…
अमेरिकी वायु सेना के लिए अगली पीढ़ी के फाइटर जेट कार्यक्रम को मंजूरी मिल गई…
कांग्रेस ने चुनाव संबंधी इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों को सार्वजनिक रूप से पब्लिश करने पर रोक लगाने…
बता दें कि J-35A की गिनती पांचवीं पीढ़ी के सबसे उन्नत फाइटर जेट्स में होती…