मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में मंगलवार को बसपा प्रमुख मायावती के जन्मदिन के मौके पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सभी जगह बसपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रमुख मायावती का जन्मदिन मनाया. इस मोके पर मुरादाबाद में भी एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मुरादाबाद में कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक और बसपा नेता विजय यादव ने जनसभा को संबोधित किया. इस संबोधन के दौरान बसपा के पूर्व विधायक विजय यादव ने एक विवादित बयान दिया जिसका वीडियो वायरल हो गया.
विजय यादव ने अपने भाषण में कहा कि देश में सबसे बड़ी भ्रष्ट पार्टी भाजपा है. कांग्रेस ने चार गांधी दिए- राजीव गांधी, इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी. भाजपा ने देश को मोदी दिए. नीरव मोदी, ललित मोदी और नरेंद्र मोदी. भाजपा ने देश में जो भी किया वो केवल बड़े उद्योगपतियों के लिए किया है. उन्होंने गरीबों के लिए कुछ भी नहीं किया.
उन्होंने भाजपा के खिलाफ और सपा-बसपा गठबंधन के पक्ष में बोलते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर मारेंगे. घबराने की जरूरत नहीं हैं. आज इन्हें नानी याद आ गई होगी. मरी हुई नानी. की सपा और बसपा एक हो गए हैं. सपा-बसपा को एक मंच पर देखकर भाजपा वाले सब बेहोश हो गए होंगे. बता दें कि मायावती के जन्मदिन के मौके पर मुरादाबाद के अंबेडकर पार्क में कार्यक्रम आयोजित किया गया था जहां विजय यादव ने ये विवादित बयान दिया. विजय यादव बसपा नेता और पूर्व विधायक हैं जो मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा विधानसभा क्षेत्र से एक बार चुनाव जीते थे.
पटना में 25 दिसंबर को भाजपा के कार्यक्रम में 'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम' गाने पर हंगामा…
RJ सिमरन का शव उनके गुरुग्राम स्थित घर पर पंखे से लटका मिला है। पुलिस…
आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि वह कांग्रेस को…
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस, आप और भाजपा तीनों हमलावर है. कांग्रेस को लग…
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी)…
तमिलनाडु के कोयम्बटूर में BJP प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने ‘भीष्म प्रतिज्ञा’ ली, कि जब…