Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • किसानों पर लाठीचार्ज से मोदी सरकार पर भड़कीं मायावती, कहा- अच्छे दिनों का वादा करने वाली बीजेपी चलवा रही लाठी

किसानों पर लाठीचार्ज से मोदी सरकार पर भड़कीं मायावती, कहा- अच्छे दिनों का वादा करने वाली बीजेपी चलवा रही लाठी

बसपा चीफ मायावती ने किसान आंदोलन में हुए लाठीचार्ज को लेकर बीजेपी सरकार का घेराव किया है. मायावती ने कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार की निरंकुशता की यह चरम सीमा और इसका नुकसान उठाने के लिए बीजेपी को तैयार रहना होगा. मायावती ने कहा कि अच्छे दिन का वादा करने वाली सरकार ही उनपर लाठियां बरसवा रही है.

Advertisement
BSP Chief Mayawati warns narendra modi government for lathi charge on farmers during protest, says bjp prepared to face consequences
  • October 2, 2018 9:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लखनऊ. देश की राजधानी दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने बीजेपी पर निशाना साधा है. मायावती ने कहा है कि यह नरेंद्र मोदी सरकार की निरंकुशता की चरम सीमा है जिसका खामियाजा भाजपा को भुगतने के लिए तैयार रहना होगा. बसपा सुप्रीमों ने कहा कि किसानों की आय को दोगुना कर अच्छे दिन लाने का वादा करने वाली बीजेपी सरकार ही उनपर लाठियां चलवा रही है. इसके साथ ही पुलिस उनपर आंसू गैस के गौले दाग कर जुल्म ढा रही है.

मायावती ने आगे कहा कि यूं तो समाज का वर्ग बीजेपी की केंद्र और राज्यों में शाषित सरकारों की गरीब और किसान विरोधी नीतियों से पीड़ित हैं, लेकिन वर्तमान में सबसे अधिक संकट किसान वर्ग झेल रहा है. मायावती ने आगे कहा कि अगर सरकार ने किसानों की परेशानी दूर की होती तो आज उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के किसानों को दिल्ली में इतनी जिल्लत और पुलिस की लाठी और आंसू गैस के गोले का शिकार नहीं होना पड़ता.

मायावती ने आगे कहा कि महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में इससे पहले किसानों के साथ हुई पुलिस बर्बरता जैसी घटनाओं ने समाज को उद्वेलित किया है. बसपा सुप्रीमों ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने किसानों से कर्ज माफी का वादा किया लेकिन सरकार का यह वादा भी दूसरे वादों की तरह हवा-हवाई साबित हुआ है. बता दें कि राजधानी दिल्ली में बीते दिन से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस ने लाठी चार्ज की. इसके साथ ही आंसू गैस के गोले छोड़े. इस दौरान काफी किसान घायल भी हुए. जिसके बाद यह मामला पूरी तरह राजनीतिक तूल पकड़ गया.

कर्जमाफी पर टूटी किसानों और सरकार की बात, दिल्ली-यूपी गाजीपुर बॉर्डर पर ही डाला डेरा

किसान क्रांति यात्रा: अन्नदाताओं के आगे नरेंद्र मोदी सरकार ने टेके घुटने, किसानों की 9 में से 7 मांगें मानी

 

Tags

Advertisement