भोपाल: लोकसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने मध्य प्रदेश के लिए लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 7 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. बहुजन समाज पार्टी ने पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी को सतना से लोकसभा का प्रत्याशी बनाया है. खजुराहो से कमलेश पटेल को उम्मीदवार बनाया है. सीधी […]
भोपाल: लोकसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने मध्य प्रदेश के लिए लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 7 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. बहुजन समाज पार्टी ने पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी को सतना से लोकसभा का प्रत्याशी बनाया है. खजुराहो से कमलेश पटेल को उम्मीदवार बनाया है. सीधी लोकसभा सीट से पूजन राम साकेत को मैदान में उतारा है. मंडला से इंदर सिंह उईके को उम्मीदवार बनाया गया है. कांग्रेस का गढ़ माने जानेवाले छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर मायावती की पार्टी ने एंट्री की है।
बहुजन समाज पार्टी के प्रमुख मायावती ने छिंदवाड़ा सीट से उमाकांत बंदेवार पर भरोसा जताया है. कन्हैया लाल मालवीय को मंदसौर लोकसभा सीट से टिकट दिया है. वहीं आरक्षित बैतूल लोकसभा सीट से अशोक भलावी चुनाव लड़ेंगे।
Congress News: कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज, खड़गे का केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप