लखनऊ: लोकसभा चुनाव के लिए बसपा ने आज यानी 24 मार्च को 25 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी. इस लिस्ट को बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम ने जारी किया है. बहुजन समाज पार्टी ने रविवार को दिन में 16 और फिर शाम को 9 और सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया है।
बहुजन समाज पार्टी ने इटावा से सारिक सिंह बघेल, मथुरा सीट से कमलकांत उपमन्यू, हाथरस सीट से हेमबाबू धनगर, अकबरपुर से राजेश कुमार द्विवेदी, जालौन से सुरेश चंद्र गौतम, आगरा से पूजा अमरोही, फतेहपुर सीकरी से रामनिवास शर्मा, फिरोजाबाद से सतेंद्र जैन सौली और कानपुर से कुलदीप भदौरिया को उम्मीदवार बनाया है।
इससे पहले दिन में बहुजन समाज पार्टी ने सहारनपुर से माजिद अली को टिकट दिया है, जबकि बसपा की ओर से अमरोहा सीट से मुजाहिद हुसैन को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है. आपको बता दें कि इस सीट पर कांग्रेस ने पूर्व बसपा नेता दानिश अली को मैदान में उतारा है।
आपको बता दें कि बसपा ने इस सूची में सात मुस्लिम उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. इसमें अमरोहा सीट से मुजाहिद हुसैन, मुरादाबाद से मोहम्मद इरफान सैफी, पीलीभीत से अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू, रामपुर से जीशान खान, सम्भल से शौलत अली, सहारनपुर से माजिद अली, आंवला से आबिद अली को उम्मीदवार बनाया है।
बहुजन समाज पार्टी द्वारा जारी इस सूची में जिन 16 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है, उनमें मुजफ्फरनगर से दारा सिंह प्रजापति, बिजनौर से विजेन्द्र सिंह, कैराना से श्रीपाल सिंह, पीलीभीत से अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू, शाहजहांपुर (एससी) से डा. दोदराम वर्मा, नगीना (एससी) से सुरेन्द्र पाल सिंह, रामपुर से जीशान खान, सम्भल से शौलत अली, मेरठ से देववृत्त त्यागी, मुरादाबाद से मोहम्मद इरफान सैफी, बागपत से प्रवीण बंसल, गौतमबुद्ध नगर से राजेन्द्र सिंह सोलंकी, बुलन्दशहर (एससी) से गिरीश चंद्र जाटव और आंवला से आबिद अली को प्रत्याशी बनाया है।
Meerut News: मेरठ में बड़ा हादसा, चार्जिंग के दौरान मोबाइल में ब्लास्ट; चार बच्चों की मौत
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…