लखनऊ: लोकसभा चुनाव के लिए इस बार सबसे पहले समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. जिसके बाद भाजपा ने अपने 51 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. वहीं इस बार बसपा मुखिया मायावती टिकट बंटवारे में देरी कर रही हैं. सूत्रों के मुताबिक बसपा का अपने टिकटों पर मंथन जारी […]
लखनऊ: लोकसभा चुनाव के लिए इस बार सबसे पहले समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. जिसके बाद भाजपा ने अपने 51 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. वहीं इस बार बसपा मुखिया मायावती टिकट बंटवारे में देरी कर रही हैं. सूत्रों के मुताबिक बसपा का अपने टिकटों पर मंथन जारी है और पहली लिस्ट 15 मार्च तक आने की उम्मीद है।
बसपा के मुताबिक बहुजन समाज पार्टी मुखिया मायावती उम्मीदवारों के चयन को लेकर लगातार बैठक कर रही हैं. इस दौरान उनकी बैठकें मंडल और सेक्टर प्रभारियों से भी हो रही हैं, वहीं उन दावेदारों को मायावती सीट देना चाहती हैं जिन्हें बीते चुनाव में करीब दो लाख से ज्यादा वोट मिले हो और ऐसे प्रत्याशी जिन सीटों पर नहीं मिल रहा है, वहां बहुजन समाज पार्टी अपने जोनल कोऑर्डिनेटर को टिकट देने की रणनीति बना रहीं हैं. सूत्रों के मुताबिक अधिकतर दावेदारों की सूची पार्टी पदाधिकारियों द्वारा बसपा सुप्रीमो मायावती को दी जा चुकी है, जिस पर बसपा सुप्रीमो का मंथन जारी है।
बसपा सुप्रीमो मायावती अपने मौजूदा सांसदों से नाराज हैं. इस वक्त बसपा के 10 सांसद मौजूद हैं, लेकिन उनकी गतिविधियों से बसपा सुप्रीमो मायावती ने पिछले दिनों नाराजगी के बाद यह संकेत दे दिए थे कि वह इस बार के चुनाव में उनको टिकट नहीं देने वाली है. इस दौरान बहुजन समाज पार्टी की नजर इस बार दूसरी पार्टियों के उन बागियों पर है जो जातीय समीकरणों के मुताबिक ठीक हों और उन्हें इंडिया गठबंधन या बीजेपी से टिकट न मिला हो. वह बसपा का टिकट लेना चाहते है तो वह उन पर भी विचार कर सकती है।
Amitabh Bachchan: जामनगर से लौटते ही बिग बी ने की अंबानी की जमकर प्रशंसा, बोले…