लखनऊ। बहुजन समाजवादी पार्टी ने बाहुबली नेता धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह का आखिरी वक्त में टिकट काट दिया है। दरअसल आज जौनपुर में नामांकन की आखिरी तारीख है लेकिन इससे पहले ही श्रीकला का टिकट काट दिया गया। बसपा प्रमुख मायावती ने यहां से श्याम सिंह यादव को उम्मीदवार बनाया है। जानकारी के मुताबिक श्याम सिंह यादव आज दोपहर 1 बजे नामांकन दाखिल करेंगे।
मालूम हो कि धनंजय सिंह की पत्नी के टिकट कटने की पुष्टि श्याम सिंह और BSP के जोनल कॉर्डिनेटर ने की है। वहीं टिकट कटने के बाद श्रीकला के पति और जौनपुर के पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह ने अपने घर पर करीबी लोगों की बैठक बुलाई है। बैठक में तय किया जायेगा कि बसपा से टिकट कटने के बाद श्रीकला रेड्डी निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी या नहीं। बता दें कि श्रीकला ने चार दिन पहले ही बसपा से नामांकन दाखिल किया था।
बता दें कि बीते 2 दिनों से यह चर्चा हो रही थी कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्री कला रेड्डी का टिकट कट जाएगा। श्री कला रेड्डी ने 1 मई को अपना नामांकन दाखिल किया था। उसी दिन बाहुबली धनंजय सिंह बरेली जेल से रिहा हुए थे। धनंजय सिंह जेल से बाहर आने के बाद राजनीति में एक्टिव थे। हालांकि बसपा की तरफ से आए फैसले से धनंजय सिंह को बड़ा झटका लगा है।
Read Also:
शल मीडिया पर हर दिन कुछ नया और मजेदार वायरल होता रहता है। हाल ही…
उत्तर प्रदेश की एक महिला की शादी 15 साल पहले BHEL में इंजीनियर के पद…
वास्तु शास्त्र हमारे जीवन में ऊर्जा और संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है।…
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, अमित शाह ने डॉ अंबेडकर को लेकर कांग्रेस की…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविचंद्रन अश्विन की कुल संपत्ति 16 मिलियन डॉलर यानी करीब 132…