Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Bsmeb Fauquania Maulvi Result 2019: बिहार मदरसा बोर्ड फोकानिया 10वीं और मौलवी 12वीं का रिजल्ट 12 अगस्त को करेगा जारी, चेक www.bsmeb.org

Bsmeb Fauquania Maulvi Result 2019: बिहार मदरसा बोर्ड फोकानिया 10वीं और मौलवी 12वीं का रिजल्ट 12 अगस्त को करेगा जारी, चेक www.bsmeb.org

Bsmeb Fauquania Maulvi Result 2019: बिहार मदरसा बोर्ड फोकानिया 10वीं और मौलवी 12वीं परीक्षा का रिजल्ट 12 अगस्त को जारी करेगा. इस बात की जानकारी बिहार मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष अब्दुस अंसारी ने दी है. रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.bsmeb.org पर जाकर चेक कर सकेंगे.

Advertisement
Bsmeb Fauquania Maulvi Result 2019
  • August 6, 2019 4:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

पटना. Bsmeb Fauquania Maulvi Result 2019: बिहार स्टेट मदरसा एजुकेशन बोर्ड (Bsmeb) फोकानिया 10वीं और मौलवी 12वीं परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर 12 अगस्त को जारी करेगा. बिहार मदरसा बोर्ड फोकानिया 10वीं और मौलवी 12वीं रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.bsmeb.org पर जाकर चेक कर सकेंगे. बिहार मदरसा बोर्ड फोकानिया 10वीं और मौलवी 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी.

बिहार मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष अब्दुस अंसारी ने मंगलवार को बताया कि बोर्ड फोकानिया 10वीं और मौलवी 12वीं रिजल्ट 12 अगस्त को जारी करेगा. उन्होंने कहा कि हम इस फोकानिया 10वीं और मौलवी 12वीं रिजल्ट की तैयारी लगभग पूरा कर लिए हैं और 12 अगस्त को रिजल्ट जारी कर देंगे. बिहार मदरसा बोर्ड ने कहा कि फोकानिया 10वीं और मौलवी 12वीं रिजल्ट इस बार देरी अन्य वर्षों की अपेक्षा देर से जारी किया जा रहा है.

बिहार मदरसा बोर्ड फोकानिया 10वीं और मौलवी 12वीं  रिजल्ट ऐसे करें चेक : Bsmeb Fauquania Maulvi Result 2019 How to Check 

  • बिहार मदरसा बोर्ड फोकानिया 10वीं और मौलवी 12वीं  रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  • बिहार मदरसा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना रोल नंबर रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ इंटर कर सबमिट करें.
  • बिहार मदरसा बोर्ड फोकानिया 10वीं और मौलवी 12वीं  रिजल्ट आपके सामने होगा.
  • बिहार मदरसा बोर्ड फोकानिया 10वीं और मौलवी 12वीं  रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी.

https://www.youtube.com/watch?v=tkftMWDF-9I

अंसारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव और रमजान की वजह से रिजल्ट तैयार नहीं किया जा सका था. बिहार मदरसा बोर्ड फोकानिया 10वीं और मौलवी 12वीं की परीक्षा में पूरे राज्य से इस वर्ष करीब 1.50 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. बिहार मदरसा बोर्ड की तरफ से फोकानिया 10वीं और मौलवी 12वीं की परीक्षाएं मार्च और अप्रैल महीने में आयोजित की गई थी.

https://www.youtube.com/watch?v=wUSUalSE6bE

RRB Paramedical Results Date: आरआरबी पैरामेडिकल सीबीटी एग्जाम रिजल्ट 25 अगस्त को हो सकता है जारी www.rrbcdg.gov.in

UPTET 2019 DElEd And BEd Notification: इस साल उत्तर प्रदेश टीईटी में शामिल हों सकेंगे डीएलएड और बीएड प्रथम सेमेस्टर वाले अभ्यर्थी, पढ़ें पूरी डीटेल्स

Tags

Advertisement