प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगे ‘श्री’ नहीं लगाने पर BSF जवान की एक हफ्ते की सैलरी कटी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से पहले सम्मान सूचक शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान पर महंगा पड़ गया. जवान की इस गलती पर कार्रवाई करते हुए बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कमांडेंट ने सात दिन की सैलरी काट दी.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगे ‘श्री’ नहीं लगाने पर BSF जवान की एक हफ्ते की सैलरी कटी

Aanchal Pandey

  • March 7, 2018 12:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

कोलकाताः सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान पर पीएम नरेंद्र मोदी के नाम के आगे ‘श्री’ या ‘माननीय’ नहीं लगाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पीएम के लिए सम्मान सूचक शब्दों का इस्तेमाल न करने के लिए जवान की सात दिन की सैलरी काट दी गई है. घटना 21 फरवरी की बताई जा रही है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, यह घटना पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के महतपुर स्थित बीएसएफ के 15वें बटालियन के मुख्यालय में 21 फरवरी को हुई. यहां जवान ने अपने डेली रुटीन एक्सरसाइड के मुताबिक जीरो परेड कर रहे थे, इसी दौरान कांस्टेबल संजीव कुमार नाम के एक जवान ने एक रिपोर्ट देते हुए
‘मोदी कार्यक्रम’ शब्द का इस्तेमाल किया था.

रिपोर्ट्स के अनुसार संजीव कुमार की इस गलती पर बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कमांडेंट अनूप लाल भगत काफी नाराज हुए और उन्होंने संजीव कुमार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का फैसला किया. मामले के संबंध में संजीव के खिलाफ सुनवाई हुई और उन्हें बीएसएएफ एक्ट की धारा 40 व्यवस्था के प्रति पक्षपात और बल का अनुशासन) के तहत ‘दोषी’ पाया गया.

यह भी पढ़ें- पानी की किल्लत से जूझ रहे राजस्थान में तैनात BSF जवान, प्यास बुझाने को करते हैं 125 किलोमीटर का सफर

जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, भारी गोलीबारी में 3 लोग घायल

Tags

Advertisement