Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली में दो साल के बच्चे की स्कूल में निर्मम हत्या; शौचालय में मिला शव, जांच जारी

दिल्ली में दो साल के बच्चे की स्कूल में निर्मम हत्या; शौचालय में मिला शव, जांच जारी

नई दिल्ली: मां बाप स्कूलों पर भरोसा करके अपने बच्चो को वहां पढ़ने के लिए भेजते है, लेकिन आएदिन हमारे पास ऐसी खबरे आती है जिसमे स्कूलों में बच्चो के साथ गलत होता है। राजधानी दिल्ली के आनंद पर्वत से भी ऐसी ही खबर आ रही हैं, जहां दो साल के बच्चे की स्कूल में […]

Advertisement
Child Killed in School
  • July 22, 2024 2:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: मां बाप स्कूलों पर भरोसा करके अपने बच्चो को वहां पढ़ने के लिए भेजते है, लेकिन आएदिन हमारे पास ऐसी खबरे आती है जिसमे स्कूलों में बच्चो के साथ गलत होता है। राजधानी दिल्ली के आनंद पर्वत से भी ऐसी ही खबर आ रही हैं, जहां दो साल के बच्चे की स्कूल में निर्माण हत्या कर दी गई। बच्चे का शव एक खाली शौचालय में मिला। शव मिलने के बाद।

बच्चे को सिगरेट से जलाया

शव मिलने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया। लोगों का कहना की बच्चे को पहले सिगरेट से जलाया फिर चाकू से गोदकर उसकी हत्या की। हत्यारों का इससे भी जी नही भरा तो बच्चे के मुंह पर भारी चीज से मारकर उसका चेहरा खराब कर दिया। घटना से नाराज लोगों ने सड़क पर  प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की वजह से न्यू रोहतक रोड पर यातायात बंद हो गया।

पुलिस का बयान

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, दो साल के मृतक बच्चे के परिवार ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही परिवार को भरोसा दिलाया गया है कि आरोपी बहुत जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा।

पुलिस ने बताया कि बच्चे का शव परिवार के घर के पास खाली पड़े शौचालय में मिला। सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम की रिर्पोट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट किया जायेगा। आपको बता दें जांच के लिए कई टीमों का गठन किया गया है।

ये भी पढ़ेः-बेटे के शव के पास से 3 दिन तक नहीं उठी मां बेटी, मौत की वजह कर देगी हैरान

Advertisement