बीआरएस पार्टी के नेता केटी रामाराव और हरीश राव को पुलिस ने मंगलवार को घर में नजरबंद कर दिया है। इससे पहले पुलिस ने हुजराबाद सीट से बीआरएस विधायक कौशिक रेड्डी को गिरफ्तार किया था।
नई दिल्ली। बीआरएस पार्टी के नेता केटी रामाराव और हरीश राव को पुलिस ने मंगलवार को घर में नजरबंद कर दिया है। इससे पहले पुलिस ने हुजराबाद सीट से बीआरएस विधायक कौशिक रेड्डी को गिरफ्तार किया था। कौशिक रेड्डी को जगतियाल सीट से कांग्रेस विधायक संजय कुमार के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
दरअसल, 12 जनवरी को करीमनगर में जिला समीक्षा समिति की बैठक में संजय कुमार को कौशिक रेड्डी ने कथित तौर पर अपशब्द कहे। संजय कुमार और कौशिक रेड्डी के बीच तीखी बहस हुई। संजय कुमार कौशिक रेड्डी के खिलाफ तीन मामले दर्ज कराए, जिसके बाद सोमवार को पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। शिकायत में कौशिक रेड्डी पर संजय कुमार के काम में बाधा डालने, गाली देने और शारीरिक रूप से हमला करने का आरोप लगाया है।
#WATCH | Hyderabad, Telangana | Following the arrest of BRS MLA Padi Koushik Reddy yesterday, BRS MLA Harish Rao has been placed under house arrest by the police; heavy police deployment at his house in Kokapet, says the Bharat Rashtra Samithi party. pic.twitter.com/6CdTRTCF1n
— ANI (@ANI) January 14, 2025
संजय कुमार ने जून 2024 में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) से इस्तीफा देकर कांग्रेस की सदस्यता ली थी। संजय कुमार ने सोमवार को तेलंगाना विधानसभा अध्यक्ष जी प्रसाद कुमार के समक्ष भी कौशिक रेड्डी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। बीआरएस नेताओं ने कौशिक रेड्डी की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की थी और उन्हें जल्द से जल्द छोड़ने की मांग की।
ये भी पढ़ेंः- Delhi Election 2025: आतिशी ने किया पर्चा दाखिल, कर दी बड़ी चूक, EC के निर्देश पर नामांकन से पहले FIR
माधुरी दीक्षित ने खरीदी श्रद्धा कपूर जैसी कार, कीमत जान पैरों तले खिसक जाएगी ज़मीन