October 25, 2024
Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पैसा कमाने नेपाल गये भैया, देवर ने भाभी से पहले लड़ाया इश्क़ फिर लाखों रुपए लेकर हो गये रफूचक्कर
पैसा कमाने नेपाल गये भैया, देवर ने भाभी से पहले लड़ाया इश्क़ फिर लाखों रुपए लेकर हो गये रफूचक्कर

पैसा कमाने नेपाल गये भैया, देवर ने भाभी से पहले लड़ाया इश्क़ फिर लाखों रुपए लेकर हो गये रफूचक्कर

  • Google News

पटना: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। बता दें एक युवक अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए नेपाल में मजदूरी करने गया था, लेकिन पीछे से उसका भाई उसकी पत्नी को लेकर फरार हो गया। इसके बाद युवक ने पुलिस में अपने भाई और पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

परिवार का पेट भरने गया नेपाल

बात दें गौनाहा के श्रीवास्तव परिवार में रहने वाले रोहित श्रीवास्तव की चार साल पहले रामनगर की एक युवती से शादी हुई थी। वहीं शादी के एक साल बाद दोनों को एक बेटी भी हुई। हालांकि पेशे से राजमिस्त्री रोहित ने परिवार के बढ़ते खर्चों को पूरा करने के लिए नेपाल जाकर काम करने का निर्णय लिया। नेपाल में मजदूरी करके वह जो भी कमाता, उसे व अपने परिवार का पेट भरने के लिए घर भेजता रहा।

पति की आंखों में झोंकी धूल

इस बीच रोहित अपनी पत्नी और देवर के बीच चल रहे इश्क़ से बिलकुल अनजान था की. बता दें रोहित का ममेरा भाई चंदन अक्सर उसके घर आता जाता था और इसी दौरान उसका रोहित की पत्नी से संबंध बन गया। चंदन के आने-जाने का सिलसिला इतना बढ़ गया कि वह कई दिनों तक रोहित के घर ही रुकने लगा। इस कारण से आसपास के लोगों को भी दोनों के रिश्ते पर शक होने लगा।

बच्ची संग पत्नी फरार

कुछ दिनों बाद रोहित की पत्नी अपने मायके जाने का बहाना बनाकर घर से निकली और फिर वह बच्ची को लेकर अचानक लापता हो गई। वहीं परिवार को चंदन पर पहले से शक था, इसलिए जब दोनों के फोन बंद मिले, तो उन्हें समझने में देर नहीं लगी कि वे साथ भाग चुके हैं। इसके अलावा रोहित की पत्नी ससुराल से लगभग डेढ़ लाख रुपये की नकदी और गहने भी ले गई। घटना की जानकारी मिलते ही रोहित तुरंत नेपाल से घर लौट आया और गौनाहा थाने में पहुंचकर अपनी पत्नी और ममेरे भाई चंदन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई, जिस पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं पीड़ित का कहना है कि उसकी मेहनत और विश्वास का उसके अपनों ने ही सौदा कर लिया।

यह भी पढ़ें: झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा को SC से लगा झटका, अब नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन