उन्नावः यूपी के उन्नाव मामले में डीजीपी ओपी सिंह ने बयान जारी करते हुए बताया कि भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सिंह सेंगर को दुष्कर्म पीड़िता के पिता से मारपीट के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. डीजीपी का कहना है कि अतुल सिंह के खिलाफ कुछ सबूत मिले हैं जिसके आधापर पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है.
डीजीपी ने कहा कि इस मामले में यूपी पुलिस ने कोई लापरवाही नहीं की है. लापरवाही के चलते पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया जा चुका है. लखनऊ क्राइम ब्रांच इसकी गहनता से जांच कर रही है. जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ज्ञात हो उन्नाव के बांगरमऊ से विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर रेप का आरोप लगाने वाली युवती के पिता की सोमवार को जेल हो गई थी.
पीड़ित परिवार ने विधायक और उसके भाई पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कहा था कि उनकी पिटाई से ही पिता की मौत हुई है. बता दें कि आरोप है कि विधायक और उनके भाई केस वापस लेने का दबाव बना रहे थे. ऐसा न करने पर पीड़िता के पिता के साथ मारपीट की थी. साथ ही पीड़ित परिवार ने यह भी आरोप लगाया था कि मारपीट करने वाले अतुल सिंह के खिलाफ शिकायत की जिसके चलते पुलिस ने उनके पिता को ही जेल में डाल दिया.
यह भी पढ़ें- उन्नाव रेप केस: बलात्कार के आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को गृह विभाग ने दी क्लीनचिट!
उन्नाव रेप केस पर बोले अखिलेश यादव- कितने सबूतों के बाद अपनों पर कार्रवाई करेगी बीजेपी
कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के बुलढाणा से बाल झड़ने के अप्रत्याशित मामले सामने आने लगे…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजित पवार खुद भी चाहते हैं कि चाचा शरद पवार वाली…
7 महीने तक उसने अपनी बेटी के साथ संबंध बनाये। लगातार संबंध बनाने से लड़की…
शिकार के लिए पाकिस्तान आईं पंजाब की सीएम मरियम नवाज के यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद…
बांग्लादेश के सेंट मार्टिन द्वीप अब अराकान आर्मी के कब्जे में है। बता दें कि…
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बिधूड़ी के बयान से खुश नहीं हैं. भाजपा उनका टिकट काट…