• होम
  • राज्य
  • देवर ने भाभी का बनाया बाथरूम का वीडियो, उसके बाद शुरू हुई ऐसी कहानी…माथा ठोक लेंगे!

देवर ने भाभी का बनाया बाथरूम का वीडियो, उसके बाद शुरू हुई ऐसी कहानी…माथा ठोक लेंगे!

जयपुर: हमें बचपन से बहुत सारे रिश्ते के बारे में बताया जाता हैं. हर रिश्ते की एक अलग-अलग पहचान होती हैं. वहीं हर रिश्ते की अपनी मर्यादा है. इसी रिश्ते में एक रिश्ता देवर-भाभी का होता है. वैसे तो भगवान ने भाभी का दर्जा मां के सम्मान बनाया है, लेकिन अगर कोई इस रिश्ते को […]

sister in law pic
inkhbar News
  • July 16, 2024 9:36 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

जयपुर: हमें बचपन से बहुत सारे रिश्ते के बारे में बताया जाता हैं. हर रिश्ते की एक अलग-अलग पहचान होती हैं. वहीं हर रिश्ते की अपनी मर्यादा है. इसी रिश्ते में एक रिश्ता देवर-भाभी का होता है. वैसे तो भगवान ने भाभी का दर्जा मां के सम्मान बनाया है, लेकिन अगर कोई इस रिश्ते को तार-तार कर दें, तो आप क्या कहेंगे.

जी हां…. इसी तरह का मामला राजस्थान के सीकर जिले के पास नेछवा इलाके से आया है, जहां एक भाभी बाथरूम में नहा रही थी और देवर ने भाभी का वीडियो बना लिया. वीडियो बनाने के बाद वो धमकी देने लगा कि वीडियो वायरल कर देगा. हालांकि देवर इतने पर हीनहीं माना, उसने भाभी पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव भी डाला.

देवर ने बनाया वीडियो

बता दें कि जब देवर भाभी पर दबाव बनाने लगा, तो भाभी एसपी भुवन भूषण यादव के पास गई और आप बीती सुनाई. महिला ने बताया कि उसका पति विदेश में काम करता है. वह साल में सिर्फ एक या दो बार ही गांव आता है.

पीड़िता ने बताया कि एक दिन घर में कोई नहीं था और वो नहा रही थी. तभी अचानक उसका देवर काम से लौट आता है, फिर उसे पता चलता है कि उसकी भाभी नहा रही है, यहां से शुरू होता है, असल कारनामा….  देवर ने अपनी ही भाभी का नहाते समय का वीडियो बना लिया.

धमकी भी दिया

जब भाभी नहा कर निकलती है, तो वो भाभी के मोबाइल पर वीडियो और तस्वीर भेजता है, जिसे देखकर महिला दंग रह जाती है. देवर महिला को धमकी देता है कि वो उसका वीडियो वायरल कर देगा.

हालांकि, इतने पर ही आरोपी नहीं माना, उसने अपनी भाभी के साथ शारीरिक संबंध बनाने का भी दबाव डाला, लेकिन, इन सब बातों के बाद महिला ने जो राज़ खोला, उसे पढ़कर आप दंग रह जाएंगे…

महिला की हुई पिटाई

दरअसल, महिला ने अपने ससुराल वाले के बारे में बताया कि उसके परिवार के लोग उसे जमीन के झगड़े में परेशान कर रहे थें. उसका ससुर रतनाराम, जेठानी मंजू देवी और परिवार के अन्य लोगों ने महिला को कुछ दिन पहले ही पीटा था. महिला को ऐसा पीटा कि उसको चलने में दिक्कत हो रही थी.

उसका ससुर इतना बड़ा जा़लिम था कि महिला से 12000 रुपये छीनकर उसे घर से निकाल दिया. ससुर ने जो पैसे अपने बहू से छीने थें, वो पैसे महिला के पति ने भेजे थें.

जब ये पूरी आप बीती महिला ने पुलिस को सुना दी, तो पुलिस कुछ देर के लिए ससुराल वालों को हिरासत में लेती है, लेकिन फिर उन लोगों को वापस छोड़ देती है.

अब सवाल उठता है कि आखिर पुलिस ने आरोपी को क्यों छोड़ा. सारा सच जानने के बाद पुलिस चुप क्यों है, महिला को इंसाफ क्यों नहीं मिला. वहीं पुलिस के छोड़ने के बाद देवर का जोश और बढ़ गया और वो भाभी को लगातार परेशान करने लगा.

 

 

ये भी पढ़ें: हॉस्टल में 200 लड़कियां रह रही थीं, तभी किसी ने उठाया मौके का फ़ायदा, उनमें से एक हुई प्रेग्नेंट, पढ़कर उड़ जाएंगे होश….