Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • इस प्यार को क्या नाम दूं…. देवर को हुआ भाभी से प्यार, पति ने देखा तो हो गया बवाल, पढ़ें पूरी वारदात यहां….

इस प्यार को क्या नाम दूं…. देवर को हुआ भाभी से प्यार, पति ने देखा तो हो गया बवाल, पढ़ें पूरी वारदात यहां….

रतलाम: आपने तो वो कहावत सुनी होगी, प्यार अंधा होता है. दरअसल ये कहावत वहीं समझ सकता है, जिसके साथ बीती होगी. लेकिन आप भी हो जाइए सतर्क कहीं ये घटना आपके भी साथ न हो जाए. दरअसल मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं , क्योंकि आज जो मामला सामने आया है, वो बिलकुल इसी […]

Advertisement
What name should I give to this love... Brother-in-law fell in love with sister-in-law, when the husband saw it, there was a ruckus, read the whole incident here...
  • May 9, 2024 10:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

रतलाम: आपने तो वो कहावत सुनी होगी, प्यार अंधा होता है. दरअसल ये कहावत वहीं समझ सकता है, जिसके साथ बीती होगी. लेकिन आप भी हो जाइए सतर्क कहीं ये घटना आपके भी साथ न हो जाए. दरअसल मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं , क्योंकि आज जो मामला सामने आया है, वो बिलकुल इसी पर आधारित है. बता दें कि एमपी के रतलाम जिले के हरथली इलाके की है. जहां छोटू गरवाल नाम का लड़का अपने बेडरूम में सो रहा था.

वहीं उसकी पत्नी जिसका नाम रेखा है, वो भी बच्चों को लेकर सो रही थी. वहीं रात के साढ़े बारह बजे के आस पास रेखा ने देखा कि उसका पति छोडू खून से लथपथ है. जब रेखा ने यह मंजर देखा तो, चिल्लाने लगी, जिसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग भी आ गए. वहीं मौजूद लोगों ने इस घटना की खबर पुलिस को दे दी.

 

रेखा से पूछताछ की गई

 

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने छोटू की लाश को पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया और कातिल की तलाश करने लगी. पुलिस ने सबसे पहले छोटू की पत्नी यानी की रेखा से पूछताछ करने लगी. वहीं रेखा बार-बार अपनी बातें बदल रही थी. बता दें कि रेखा पुलिस को ये भी नहीं बता पा रही थी कि छोटू पर हमला वो भी हथियार से किसने किया है. हैरानी की बात तो यह है जिस कमरे में छोटू सोया हुआ था , उसी कमरे रेखा भी सोई हुई थी. ऐसे मौके पर उसे पति के कातिल को क्यों नहीं पता है.

 

देवर के साथ नाजायज रिश्ता था

 

यही वजह से पुलिस को रेखा पर शक हुआ. जब अधिकारी ने और लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि रेखा का कैरेBrother-in-law fell in love with क्टर ठीक नहीं था. रेखा का उसके देवर के साथ नाजायज रिश्ता था. जब पुलिस ने राहुल को हिरासत में लिया तो, एक चौंकाने वाला मामला सामने आया. बता दें कि एक दिन छोटू ने राहुल और रेखा को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. इसके बाद से पति और पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा हुआ करता था.

 

वहीं इसी बात को लेकर छोटू की राहूल से मारपीट भी हुई थी. इसी बात को लेकर राहुल और रेखा ने छोटू को मारने का सोचा. तभी राहुल ने छोटू के सिर और गर्दन पर कुल्हाड़ी से कई वार किए और छोटू को मौत के घाट उतार दिया. वहीं पुलिस ने रेखा को भी हिरासत में ले लिया है.

 

 

ये भी पढ़ें: बेटी के कमरे से आ रही थी अजीब तरह की आवाज… अंदर जाकर मां देखी, तो उड़ गए होश…

ये भी पढ़ें: पुलिसकर्मी और सांड के बीच हुई लड़ाई! वीडियो हुआ वायरल

 

Advertisement