राज्य

यूपी: भाई से हुई बहन की शादी, विवाह के तीन घंटे बाद युवती की हुई मौत

नई दिल्ली: पश्चिमी यूपी से चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जी हाँ! यहां एक भाई-बहन की आनन-फानन में शादी करा दी गई। दरअसल शादी के तीन घंटे बाद ही लड़की अस्पताल पहुंच जाती है। इसके बाद जो घटना हुई उससे परिवार में कोहराम मच गया। कहा जा रहा है कि लगभग तीन साल से ममेरी बहन और फुफेरे भाई के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था।

शादी के तुरंत बाद हुई मौत

तीन साल से ममेरी बहन और फुफेरे भाई के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसी बीच दोनों एक दूसरे के काफी नजदीक आ गए और दोनों के संबंध बन गए। इस बीच युवती गर्भवती हो गई। गर्भवती होने के बाद युवती ने प्रेमी से शादी की बात कही तो उसने इनकार कर दिया। हालांकि इस बात की जानकारी लड़की ने अपने घर पर नहीं दी थी। जब युवती आठ महीने की गर्भवती हो चुकी थी तब मां को भनक लगी। इसके बाद घरवाले युवती से पूछताछ करने लगे। जिसके बाद बेटी ने घरवालों को सारी सच्चाई बता दी। फिर क्या आनन-फानन में दोनों की शादी करवाई गई। शादी के तुरंत बाद ही युवती की मौत हो गई।

क्या है मामला

ममेरी बहन और फुफेरे भाई एक-दूसरे के प्यार में थे। जिसके बाद दोनों काफी नजदीक आ गए और दोनों के संबंध बन गए। इस बीच युवती गर्भवती हो गई। आरोप है कि युवती ने जब युवक से शादी के लिए कहा तो उसने इनकार कर दिया। युवती ने गर्भवती होने की जानकारी घर वालों से भी छिपाकर रखी थी। आठ महीने बीते तो युवती की मां को शक हुआ, पूछताछ में युवती ने सारी बातें बता दी। इसके बाद दोनों ओर से परिवार वाले एकत्र हुए और पंचायत शुरू हो गई।

परिवार ने लिया फैसला

दोनों ओर से परिवार वाले एकत्र हुए और पंचायत शुरू हो गई। पंचायत में दोनों की शादी कराने का फैसला किया गया। दोनों के परिवारों की सहमति से मंदिर में शादी करा दी गई। वहीं शादी के तीन घंटे बाद ही युवती की हालत बिगड़ी गई और अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। युवती की मौत की खबर सुनकर परिवार को झटका लग गया। मृतका के पिता सत्यपाल गंगवार ने पति रवि, ससुर नरेंद्र गंगवार और चचिया ससुर अजय पाल के खिलाफ दहेज़ की खातिर हत्या का आरोप लगाया है। जिसके लिए उन्होंने मुकदमा भी दर्ज करवाया है। पुलिस मामले में लगातार छानबीन कर रही है।

ससुराल में हुआ कुछ ऐसा

प्रेम-प्रसंग के दौरान जब युवती प्रेग्नेंट हुई तो उसने इस बात को छिपाकर रखा हुआ था। लेकिन युवती की मां को शारीरिक बदलाव के कारण इस बात की भनक लग गई। मां ने युवती से जब पूछा तो पूरी सच्चाई सामने आ गई। इस पर उसने मां से प्रेमी संग शादी कराने की भी बात कही थी। युवती के गर्भवती होने की जानकारी जब पूरे परिवार में फैल गई तो दोनों की शादी कराने की फैसला लिया गया। गुरुवार को ही दोनों को मिलक क्षेत्र के रठौंडा मंदिर में लाया गया और इनकी शादी करवाई गई। शादी के बाद युवती अपने पति के साथ ससुराल चली गई, लेकिन रात को युवती के पति ने ससुराल फोन करके पत्नी की तबियत खराब होने की जानकारी दी तो सभी डर गए और सीधे अस्पताल पहुंच गए।

 

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Ayushi Dhyani

Recent Posts

तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की पुष्टि नहीं, संगीतकार सलीम ने कहा- उनके लिए दुआ करें

नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…

1 hour ago

एशिया कप के फाइनल में भारत की बेटियों ने किया कमाल , चीन को बुरी तरह रौंदा

भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…

2 hours ago

मुंबई को जीत दिलाते ही श्रेयश अय्यर ने कर दिया ये कारनामा, दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड

मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…

2 hours ago

यूपी के सीएम योगी ने जाकिर हुसैन के निधन पर जताया दुख, कही ये बात

सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…

2 hours ago

कौन हैं हसन मुश्रीफ… जो बने हैं फडणवीस सरकार में इकलौते मुस्लिम मंत्री

देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…

3 hours ago

हारकर भी जीतने वाले को रजत पाटीदार कहते हैं, अब बनेंगे RCB के कप्तान?

रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…

3 hours ago