नई दिल्ली. ब्रिटेन की वायरलेस कवरेज मैपिंग कंपनी ‘ओपन सिग्नल’ द्वारा किए गए एक खुलासे से भारत में 4G इंटरनेट यूज कर इतराने वालों को झटका लग सकता है. दरअसल ओपन सिग्नल ने बताया है कि इंटरनेट की 4G स्पीड के मामले में भारत 77 देशों की लिस्ट में काफी नीचे है. ओपन सिग्नल ने फरवरी 2018 की अपनी ‘State of LTE’ की रिपोर्ट में बताया है कि 4G की स्पीड के मामले में पाकिस्तान और श्रीलंका जैसे देश हमसे कहीं ज्यादा आगे हैं. यानि भारतीयों तो 4G के नाम पर पूरी तरह धोखा दिया जा रहा है. गौरतलब है कि डाटा प्लान सस्ते किए जाने के बाद से भारत में 4G के यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ी है.
ओपन सिग्नल के अनुसार भारत में 4G इंटरनेट की औसत स्पीड 6.13 Mbps है जबकि श्रीलंका में ये 13.95 Mbps और पाकिस्तान में 13.56 Mbps है. वहीं 4G की स्पीड के मामले में सिंगपोर 46.64 Mbps की एवरेज स्पीड के साथ टाप पर है. इसके नीचे आने वाले देशों में नार्वे, हंगरी, साउथ कोरिया और नीदरलैंड्स शामिल हैं. ओपन सिग्नल की रिपोर्ट के अनुसार पूरे विश्व में 30 देश ऐसे हैं, जिनमें 80 पर्सेंट से ज्यादा 4G इंटरनेट की पहुंच है. इन देशों में हाल ही में बेल्जियम, लाटविया, डेनमार्क, उरुग्वे, थाईलैंड और फिनलैंड का नाम शामिल हुआ है.भारत के लिए इस बार की रिपोर्ट पिछले साल आई नवंबर की रिपोर्ट से भी खराब है और भारत स्वीडन और ताइवान से भी पिछड़ गया है. बता दें कि भारत की 4G एवलेबिलिटी रिपोर्ट में 86.26% है.
OMG सोशल मीडिया के इस प्लेटफॉर्म पर मार्क जकरबर्ग से भी आगे हैं प्रिया प्रकाश वारियर
Vodafone का ये प्लान चटाएगा सबको धूल, 158 रुपए में 28GB डेटा के साथ मिलेंगे ये फायदे
LG G6: Flipkart पर एलजी जी 6 पर बंपर डिस्काउंट, साथ ही मिलेंगे ये ऑफर
हेमंत सोरेन आज झारखंड के 14 वें मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। थोड़ी देर बाद…
राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय के तहत एक…
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि संभल में हिंसा अभी ठंडी नहीं हुई है.. संभल अभी…
एक होटल में कपल का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है…
महाराष्ट्र में भी यहीं अटकले लगाईं जा रही है कि 72 घंटे से ज्यादा समय…
हम सभी जानते हैं कि अच्छी सेहत के लिए पर्याप्त नींद लेना बेहद जरूरी है।…