राज्य

मूंगफली लाओ-इलाज कराओ…सरेआम अस्पताल में तड़पती रही प्रसूता, नर्सिंग कर्मी को नहीं आया रहम, गई नवजात की जान

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक अस्पताल में नर्सिंग कर्मियों की लापरवाही और मनमानी के कारण एक नवजात शिशु ने आंखें खोलने से पहले ही दुनिया को अलविदा कह दिया। बता दें कि नर्सिंग कर्मियों पर पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया है कि-जब प्रसूता दर्द से तड़प रही थी तो नर्सिंग कर्मी परिजनों से मूंगफली की डिमांड कर रहे थे। इसी वजह से प्रसूता के सार संभाल में देरी हो गई और नवजात की जान चली गई।

मूंगफली लाने को कहा

जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कानपुर रोड स्थित लोकबंधु राज नारायण संयुक्त अस्पताल का बताया जा रहा है। यहां अस्पताल की लापरवाही और मनमानी के कारण एक नवजात शिशु की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बंथरा कोतवाली क्षेत्र के लतीफ नगर की निवासी प्रसूता काजल को इस अस्पताल में प्रसव के लिए लाया गया था। वह गायनेकोलॉजी विभाग में प्रसव पीड़ा की वजह से तड़प रही थी।

डॉक्टर ने जांच के बाद बताया कि काजल की नॉर्मल डिलीवरी होगी। इसके बाद रात के समय काजल को प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो परिजनों ने वहां तैनात स्टॉफ को देखने को कहा, परंतु अस्पताल में मौजूद स्टाफ ने उन्हें पहले मूंगफली लेकर आने को कहा गया। इसके बाद महिला के परिजान काफी मुश्किल से देर रात में 100 रुपये की मूंगफली लेकर आए।

देर हो चुकी थी

मूंगफली आने के बाद अस्पताल के स्टाफ ने उनकी सहायता करने की कोशिश की, परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी और पूरा मामाल बिगड़ चुका था। इसके बाद स्टाफ ने कहा कि महिला का ऑपरेशन करना पड़ेगा। इसके लिए उन्होंने पैसे की डिमांड की। इसके थोड़ी देर बाद स्थिति नियंत्रण से बाहर जाते देख मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। ऐसी हालत में महिला के परिजन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां बच्चे की मौत हो गई। बताया गया कि उसके मुंह में गंदा पानी चला गया था।

परिजनों ने लगाया आरोप

प्रसूता के परिजनों ने इस मामले में अस्पताल के स्टॉफ पर लापरवाही और मनमानी का आरोप लगाया है। अस्पताल में बने वन स्टॉप सेंटर में इस संबंध में उन्होंने लिखित शिकायत भी दी है। वहीं मामले की जानकारी होने पर अस्पताल के निदेशक राजेश कुमार ने एक जांच कमेटी गठित कर दी है। राजेश कुमार ने बताया कि इस मामले में जो कोई भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Also Read…

देश में शीतलहर का कहर जारी, छाते के बिना घर से न निकलें, बन रहे बारिश आसार

Shweta Rajput

Recent Posts

कुलपति और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती में UGC करेगा बड़ा बदालव, जानें क्या होगा नए नियम

UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…

2 hours ago

अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने के लिए हो जाएं तैयार, जानें किन राज्यों को मिलेगा मौका

अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…

2 hours ago

एलन मस्क की बड़ी तैयारी, X पर कर सकेंगे पेमेंट

एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…

3 hours ago

Andhra Pradesh: तिरुपति मंदिर में मची भगदड़, 4 श्रद्धालुओं की मौत, कई की हालत गंभीर

तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…

3 hours ago

फिल्म मेकर प्रीतिश नंदी के निधन पर भावुक हुए अनुपम खेर, कहा- वो यारों के यार थे

प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…

3 hours ago

अक्षय कुमार को बनाया POCO का ब्रांड एंबेसडर, कल होगा X7 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च, जानें इसके फीचर्स

POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…

3 hours ago