Advertisement

100 लाओ और सरकार बनाओ…अखिलेश ने मौर्य को दिया सीएम बनने का खुला ऑफर

लखनऊ। यूपी बीजेपी में सियासी घमासान मचा हुआ है। विपक्षी दल इसमें खूब मजे ले रहे हैं। इसी क्रम में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने केशव प्रसाद मौर्य का बिना नाम लिए हुए उन्हें खुला ऑफर दिया है। अखिलेश ने एक्स पर ट्वीट किया है कि मानसून ऑफर: सौ लाओ, […]

Advertisement
100 लाओ और सरकार बनाओ…अखिलेश ने मौर्य को दिया सीएम बनने का खुला ऑफर
  • July 18, 2024 12:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

लखनऊ। यूपी बीजेपी में सियासी घमासान मचा हुआ है। विपक्षी दल इसमें खूब मजे ले रहे हैं। इसी क्रम में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने केशव प्रसाद मौर्य का बिना नाम लिए हुए उन्हें खुला ऑफर दिया है। अखिलेश ने एक्स पर ट्वीट किया है कि मानसून ऑफर: सौ लाओ, सरकार बनाओ। उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया है लेकिन कहा जा रहा है कि उनका ईशारा केशव प्रसाद मौर्य की तरफ था।

गुंडाराज की वापसी असंभव

बीजेपी में छिड़े जंग के बीच अखिलेश पहले भी इस तरह का बयान दे चुके हैं। बुधवार को उन्होंने कहा था कि बीजेपी में कुर्सी की लड़ाई में जनता परेशान हो रही है। इस पर पलटवार करते हुए मौर्य ने कहा कि बीजेपी की देश और प्रदेश दोनों जगह मजबूत संगठन और सरकार है जबकि सपा का पीडीए धोखा है। उत्तर प्रदेश में सपा के गुंडाराज की वापसी असंभव है।

पहले भी दे चुके ऑफर

बता दें कि अखिलेश यादव पहले भी केशव प्रसाद मौर्य को खुलम खुला ऑफर दे चुके हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि मौर्य कमजोर आदमी हैं। सीएम बनने का सपना देखा था उन्होंने। अगर हिम्मत है तो 100 विधायक वो ले आएं। उनके पास 100 विधायक हैं तो आएं समाजवादी पार्टी उन्हें समर्थन दे देगी।

यूपी विधानसभा की स्थिति-

कुल संख्या- 403

NDA- 283
India- 107
रिक्त सीट- 10

इन 10 गलितयों ने यूपी में मोदी-शाह की लुटिया डुबोई!

मोदी-शाह ने यूपी के लिए बनाया ये प्लान, मचेगा कोहराम!

Advertisement