September 17, 2024
  • होम
  • विनेश फोगाट के ओलंपिक से बाहर होने पर बृज भूषण सिंह के बेटे करण ने कह दी ऐसी बात…

विनेश फोगाट के ओलंपिक से बाहर होने पर बृज भूषण सिंह के बेटे करण ने कह दी ऐसी बात…

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : August 7, 2024, 2:56 pm IST

नई दिल्ली। भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ओलंपिक से बाहर हो गई हैं। तय कैटेगरी में ज्यादा वजन होने की वजह से उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है। भारतीय ओलिंपिक संघ ने विनेश के अयोग्य घोषित होने की खबर साझा की। अब उन्हें कोई मेडल नहीं मिलेगा। विनेश के लिए यह बहुत बड़ा सदमा है। इसी बीच बृजभूषण सिंह के सांसद बेटे करण सिंह ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है।

क्या बोले करण सिंह

पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य ठहराए जाने के बाद भाजपा सांसद करण भूषण सिंह ने कहा कि यह देश के लिए क्षति है। फेडरेशन इस पर विचार करेगा और देखेगा कि क्या किया जा सकता है। बता दें कि ​​​​प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इस मामले में हस्तक्षेप किया है। उन्होंने इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी उषा से रेसलर की मदद करने को कहा है। अगर कोई तरीका मिल रहा है तो उसपर काम करने को कहा गया है। पीएम ने इस मामले में विरोध दर्ज कराने को कहा है।

समर्थन में उतरे मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। आज का झटका दुख देता है। काश शब्द उस निराशा की भावना को व्यक्त कर पाते जो मैं अनुभव कर रहा हूँ। साथ ही, मैं जानता हूं कि चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है।
मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके पक्ष में हैं।

पेरिस ओलंपिक में भारत को बड़ा झटका, विनेश फोगाट नहीं खेलेंगी फाइनल!

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन