हुड्डा ने लिखी आंदोलन के षडयंत्र की पटकथा, सम्मान के लिए नही…बृजभूषण ने खोली विनेश और बजरंग की पोल-पट्टी

नई दिल्ली। भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राजनीति के लिए बेटियों के सम्मान को ठेस पहुंचाई है। बृजभूषण ने विनेश और बजरंग पूनिया पर आरोप लगाया कि उन्होंने बेटियों की इज्जत के लिए नहीं, बल्कि […]

Advertisement
हुड्डा ने लिखी आंदोलन के षडयंत्र की पटकथा, सम्मान के लिए नही…बृजभूषण ने खोली विनेश और बजरंग की पोल-पट्टी

Neha Singh

  • September 7, 2024 10:44 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली। भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राजनीति के लिए बेटियों के सम्मान को ठेस पहुंचाई है। बृजभूषण ने विनेश और बजरंग पूनिया पर आरोप लगाया कि उन्होंने बेटियों की इज्जत के लिए नहीं, बल्कि अपने राजनीतिक फायदे के लिए आंदोलन किया था। अपने ऊपर लगे आरोपों पर बृजभूषण ने कहा कि जिस दिन यह घटना हुई है, उस दिन वह दिल्ली में नहीं थे।

हुड्डा ने लिखी आंदोलन की पटकथा

बृजभूषण ने कहा, ‘वह खिलाड़ियों का आंदोलन नहीं था, बल्कि कांग्रेस का आंदोलन था। अब यह साफ हो गया है कि कांग्रेस ने हमारे खिलाफ साजिश रची। मैं हरियाणा की जनता को बताना चाहता हूं कि बजरंग या विनेश ने लड़कियों के सम्मान के लिए आंदोलन नहीं किया, बल्कि उन्होंने राजनीति के लिए महिलाओं का इस्तेमाल किया और महिलाओं का अपमान किया। वे बेटियों के सम्मान के लिए नहीं, बल्कि राजनीति के लिए आंदोलन कर रहे थे।’ अगर बेटियों का अपमान करने का कोई दोषी है, तो वो बजरंग और विनेश हैं और जिसने इसकी पटकथा लिखी, भूपेंद्र हुड्डा उसके लिए जिम्मेदार हैं। एक दिन कांग्रेस को पछताना पड़ेगा।

Also Read-हर कोने से होगा आतंकियों का सफाया, जम्मू-कश्मीर के लिए तैयार हो रही नई सेना!

 

Advertisement