Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मनाली के पास सोलांग वैली में टूटा पुल, देखते ही देखते बह गए महिला समेत 3 बच्चे

मनाली के पास सोलांग वैली में टूटा पुल, देखते ही देखते बह गए महिला समेत 3 बच्चे

शिमला, हिमाचल प्रदेश में मनाली के पास सोलांग वैली में पुल टूटने से चार लोग पानी में बह गए हैं, नदी में बहने वालों में एक महिला और तीन बच्चे शामिल हैं. लोगों ने जब महिला और बच्चों को देखा तो बचाने की कोशिश की, लेकिन पानी की तेज धार में किसी का कोई पता […]

Advertisement
मनाली के पास सोलांग वैली में टूटा पुल, देखते ही देखते बह गए महिला समेत 3 बच्चे
  • August 15, 2022 7:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

शिमला, हिमाचल प्रदेश में मनाली के पास सोलांग वैली में पुल टूटने से चार लोग पानी में बह गए हैं, नदी में बहने वालों में एक महिला और तीन बच्चे शामिल हैं. लोगों ने जब महिला और बच्चों को देखा तो बचाने की कोशिश की, लेकिन पानी की तेज धार में किसी का कोई पता नहीं चल पाया. प्रशासन के साथ ग्रामीण भी स्थानीय स्तर पर महिला और बच्चों की तलाश में जुट गए हैं, लोगों का कहना है कि ये अस्थाई पुल पहले भी तेज बहाव में बह चुका है.

राहत और बचाव कार्य जारी

बता दें कि कुल्लू में सोमवार सुबह से हो रही बारिश की वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई थीं, इसके साथ ही नदी नालों में भी पानी इस समय उफान पर है जिसकी वजह से ये पुल टूट गया. वहीं, कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के सोलंगनाला में उफान से अस्थाई पुल बह गया है, इस दौरान पुल पार कर रही एक महिला और तीन बच्चे नदी की तेज धारा में बह गए. तेज धार की वजह से पूरा पुल पानी में बह गया, हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने महिला और बच्चों को बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज़ था कि उनका पता नहीं चल सका. फिलहाल, पुलिस गोताखोरों की टीम के साथ मौके पर पहुँच गई है और महिला और बच्चों को ढूंढने की कोशिश की जा रही है.

बता दें बीते दिनों भी हिमाचल प्रदेश में बादल फटा था, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई के घायल होने की खबर आ रही थी. बीते कई दिनों से हिमाचल में तेज बारिश हो रही है.

PM Modi Speech: लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी का संबोधन, जानिए मुख्य बातें

Advertisement