बिहार में धंसा एक और पुल, तेज बहाव में सात पायों ने जगह छोड़ी; आवागमन बंद

पटना: बिहार के जमुई में बरनार नदी पर बना सोने-चुरहेत काजवे पुल अचानक धंस गया। बता दें कि पानी के तेज बहाव के कारण पुल का तीन से दस नंबर पिलर क्षतिग्रस्त होकर धंस गया है। पुल धंसने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुल धंसने की खबर सुन इलाके के लोग यहां पहुंचे। लोगों ने प्रशासन को  इसकी जानकारी दी। मौके पर प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और आवागमन पर रोक लगा दिया। आपको बता दें कि फिलहाल पुल के दोनों छोर पर बैरिकैडिंग लगा दी गई है। पुल से आवागमन ठप होने के वजह से कई गांव के लोगों का शहर से संपर्क टूट गया है।

प्रशासन ने आवागमन पर पूरी तरह से लगा दिया रोक

प्रशासन के मुताबिक, लगातार बारिश होने के कारण नदियों का जलस्तर उफान पर है। पानी की तेज बहाव के कारण ये पुल धंस गया। बता दें कि यह पुल सोनो प्रखंड मुख्यालय को पश्चिम क्षेत्र से जोड़ती है। पुल पर आवाजाही बंद होने से इससे आसपास के कई गांव का संपर्क टूट गया है। वही पुल धंसने की सूचना पर स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और एहतियात बरतते हुए सोनो चुरहेत काजवे मार्ग पर आवाजाही को पूरी तरह रोक दिया गया। पुल के दोनों तरफ बेरिकेडिंग लगा दी गई है। प्रशासन का कहना है कि पुल की मरम्मती का काम करवाया जा रहा है।

आवाजाही रुकने से ग्रामीण परेशान

स्थानीय लोगों का कहना है कि बृहस्पतिवार से ही मूसलाधार बारिश हो रही है। पानी के तेज बहाव की वजह से बरनार नदी पर बना सोनो चुरहेत काजवे पुल का 3 से 10 नंबर पिलर नदी में धंस गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस पुल के माध्यम से कई गांवों के लोगों का आना-जाना लगा रहता है। काजवे, चुरहेत समेत अन्य कई गांवों के लोग प्रखंड मुख्यालय आने-जाने के लिए इसी पुल का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन पुल धंस जाने के कारण यहां के ग्रामीणों को अब काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Tags

" bihar news today in hindi""Bihar Bridge CollapsedBihar Inkhabarbihar newsjamui newsNitish Kumar
विज्ञापन