बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर में दुल्हन दूल्हे को जयमाला पहनाने ही वाली थी कि दूल्हे के फोन पर एक वॉट्सएप मैसेज आया. दुल्हन ने मैसेज पढ़ लिया और फिर स्टेज पर ही दूल्हे की चप्पलों से पिटाई कर दी. लड़की पक्ष के लोगों ने दूल्हे और उसके पिता को पुलिस के हवाले कर दिया. दरअसल दूल्हा पहले से शादीशुदा था. युवती के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मामला बुलंदशहर में ककोड़ थाना क्षेत्र स्थित गोठनी गांव का है. यहां एक शादीशुदा युवक को फिर से शादी करना महंगा पड़ गया. मिली जानकारी के अनुसार, ककोड़ के कोंदू गांव का रहने वाला सुरेश (बदला हुआ नाम) बारात लेकर सीमा (बदला हुआ नाम) के घर पहुंचा था. सीमा के परिजनों ने बारात का जोरदार स्वागत सत्कार किया. बैंड-बाजे की धुन पर सभी लोग नाच रहे थे. जब सुरेश जयमाला के लिए स्टेज पर पहुंचा तो सीमा की एक सहेली ने उसका मोबाइल देख लिया. सुरेश के पास आए वॉट्सएप मैसेज से पता चला कि वह नोएडा के एक मॉल में काम करता है और 3 माह पहले मॉल में ही काम करने वाली एक युवती के साथ कोर्ट मैरिज कर चुका है.
सहेली ने सीमा को मैसेज पढ़ाया, जिसके बाद सीमा ने अपने परिजनों को पूरी बात बताई. गुस्साए लड़की पक्ष ने बारातियों को बंधक बना लिया और सीमा ने जयमाला के लिए स्टेज पर पहुंचे सुरेश की चप्पलों से पिटाई करना शुरू कर दिया. दुल्हन ने श्रृंगार उतार दिया और अपनी चूड़ियां तोड़ दीं. लड़की पक्ष के लोगों ने खाना खा रहे बारातियों के हाथों से खाने की प्लेटें छीन लीं. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने बंधक बारात को मुक्त कराया और दूल्हे और उसके पिता को हिरासत में ले लिया. पीड़ित पक्ष ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस छानबीन के बाद आरोप सही पाए जाने पर सुरेश के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कह रही है.
शादी टूटने से नाराज था युवक, पूर्व मंगेतर के घर में घुसकर चाकू से किए कई वार
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…
ब्रिटेन में काम कर रहा ग्रूमिंग गैंग लोगों के निशाने पर है। इस गैंग का…
इसको लेकर अभी तक BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। पौष माह में शुक्ल पक्ष की…
इन अफवाहों ने तब जोर पकड़ लिया जब चहल और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम…
महाकुंभ मेले की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। ऐसे में महाकुंभ मेले के लिए…