Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गोरखपुरः धोखाधड़ी के केस में डॉ. कफील खान भाई समेत गिरफ्तार, BRD मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत के मामले में जा चुके हैं जेल

गोरखपुरः धोखाधड़ी के केस में डॉ. कफील खान भाई समेत गिरफ्तार, BRD मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत के मामले में जा चुके हैं जेल

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित बीआरडी अस्पताल में ऑक्सिजन की कमी के चलते बच्चों की मौत के मामले के आरोप में जेल की सजा काट चुके डॉ कफील खान को उनके भाई के साथ एक बार फिर गिरफ्तार कर लिया. इस बार उन पर फर्जी दस्तावेजों से बैंक खाता खुलवाने और धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं.

Advertisement
Kafeel Khan arrested
  • September 24, 2018 9:41 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज में ऑक्सिजन की कमी चलते बच्चों की मौत के मामले के आरोपी डॉ. कफील खान को गोरखपुर पुलिस ने एक बार फिर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने खान को उनके भाई आदिल खान के साथ फर्जी दस्तावेजों से बैंक खाता खोलने और उससे करोड़ों रुपये का लेनदेन के आरोप में गिरफ्तार किया है. इससे पहले डॉ. कफील खान बच्चों की मौत के मामले में भी जेल जा चुके हैं.

सीओ कैंट प्रभात राय ने बताया कि राजघाट इलाके के शेषपुर निवासी मुजफ्फर आलम की शिकायत पर पहले भी एक मुकदमा दर्ज हुआ था. आपको बता दें कि मुजफ्फर डॉ. कफील के भाई आदिल के कर्मचारी रह चुके हैं. मुजफ्फर ने आरोप लगाया कि उनके दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल कर दोनों ने फैजान के नाम से यूनियन बैंक की बैंक रोड शाखा में साल 2009 में एक खाता खोला, जिसके जमानतदार आदिल बने. जानकारी के मुताबिक साल 2009 से 2014 के बीच करीब दो करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ. 

मुजफ्फर आलम ने आगे बताया कि मनिपाल यूनिवर्सिटी से पढ़ाई के दौरान डॉ.कफील खान ने इसी खाते से 3 लाख 81 हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट बनवाकर भी फीस जमा की थी. जबकि साल 204 में मुजफ्फर के आपत्ति जताने के बाद खाता बंद कर दिया गया. जिसके बाद तहरीर पर 2018 में पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. जिसके चलते रविवार दोपहर 1ः30 बजे बसंतपुर स्थित आवास से आदिल और डॉ. कफील को गिरफ्तार कर लिया गया. 

यह भी पढ़ें- RTI में खुलासा- BRD अस्पताल में थी ऑक्सीजन सिलेंडरों की कमी, डॉक्टर कफील खान ने की थी मदद

गोरखपुरः बीआरडी मेडिकल कॉलेज कांड में फंसे डॉ. कफील के भाई पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर

 

Tags

Advertisement