नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनावी राज्य राजस्थान जाएंगे. इसके बाद पीएम मोदी शाम 4 बजे यूपी के मथुरा जाएंगे और यहां ब्रज राज उत्सव में शामिल होंगे. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 नवंबर को राजस्थान दौरे पर रहेंगे. इस दौरान अमित शाह नाथद्वारा, चित्तौड़गढ़, जयपुर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. […]
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनावी राज्य राजस्थान जाएंगे. इसके बाद पीएम मोदी शाम 4 बजे यूपी के मथुरा जाएंगे और यहां ब्रज राज उत्सव में शामिल होंगे. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 नवंबर को राजस्थान दौरे पर रहेंगे. इस दौरान अमित शाह नाथद्वारा, चित्तौड़गढ़, जयपुर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज तेलंगाना दौरे पर रहेंगे।
पीएम मोदी आज सबसे पहले राजस्थान के देवगढ़ में दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेंगे, जहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी यूपी के मथुरा जाएंगे और यहां पहली बार ब्रज राज उत्सव शामिल होंगे. पीएम मोदी शाम 4 बजे श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर में दर्शन एवं पूजा करेंगे. इसके बाद शाम 4 बजकर 30 मिनट पर मथुरा में ही संत मीराबाई की 525वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी शामिल होंगे।
आज चुनावी राज्य राजस्थान के दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रहेंगे. इस दौरान जयपुर में सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसके बाद अमित शाह चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में दोपहर एक बजे रोड शो करेंगे. अमित शाह का तीसरा कार्यक्रम नाथद्वारा में दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर है और यहां वो रोड शो करेंगे. इसके बाद अमित शाह शाम 4 बजे नाथद्वारा में श्रीनाथ जी मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे।
The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन