Braj Mandal Yatra: हरियाणा के नूंह में सरकारी अलर्ट, ब्रज मंडल यात्रा को लेकर इंटरनेट बंद

चंडीगढ़: सोमवार को विभिन्न हिंदू समूहों द्वारा किए गए यात्रा आह्वान के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने नूंह जिले में 22 जुलाई को शाम 6 बजे से 24 घंटे के लिए सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद करने का आदेश दिया है.

Advertisement
Braj Mandal Yatra: हरियाणा के नूंह में सरकारी अलर्ट, ब्रज मंडल यात्रा को लेकर इंटरनेट बंद

Deonandan Mandal

  • July 21, 2024 6:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

चंडीगढ़: सोमवार को विभिन्न हिंदू समूहों द्वारा किए गए यात्रा आह्वान के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने नूंह जिले में 22 जुलाई को शाम 6 बजे से 24 घंटे के लिए सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद करने का आदेश दिया है. इस दौरान हुई सांप्रदायिक झड़पों में पिछले साल कम से कम छह लोगों की मौत हो गई थी.

गृह सचिव अनुराग रस्तोगी ने रविवार को जारी एक आदेश में लिखा कि मैं हरियाणा राज्य के जिला नूंह के अधिकार क्षेत्र में वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल इंटरनेट सेवाओं, बल्क एसएमएस (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली सभी डोंगल सेवाओं आदि को निलंबित करने का आदेश देता हूं. आदेश में आगे लिखा कि हरियाणा के सभी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया जाता है.

वहीं मोबाइल फोन और एसएमएस पर व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर आदि जैसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से आंदोलनकारियों और प्रदर्शनकारियों की भीड़ द्वारा गलत सूचना देना “गंभीर जीवन हानि और सार्वजनिक क्षति” का कारण बन सकते हैं.

ये भी पढ़ें-Kanvad Yatra : रामदेव को दिक्कत नहीं तो रहमान को क्यों?, CM योगी के समर्थन उतरे में बाबा रामदेव

Advertisement