Bihar news BPSC Teacher Exam: बिहार शिक्षा विभाग ने अपने नियमों में बदलाव किया है. बता दें कि अब बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से ली जाने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा में बैठने का मौका तीन की जगह अब पांच हो गया है. यह बदलाव बीते 15 मार्च को शिक्षा विभाग के द्वारा बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक (नियुक्ति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई साथ ही सेवा शर्तें नियमावली 2023 में किए गए संशोधन के बाद किया गया है.
बताया जा रहा है कि लगभग 2.50 लाख के करीब शिक्षक अभ्यर्थियों को चौथे मौके की जरूरत होगी. बता दें कि बीपीएससी ने नए विज्ञापन में नियमावली को पूरी तरह से लागू करने का फैसला लिया है. साथ ही सबसे बड़ी बात है कि टीआरई-4 में अगर असफल होते है तो टीआरई-5 में परीक्षा के लिए बैठ सकेंगे.
बिहार में शिक्षकों की भर्ती को लेकर लगातार परीक्षा ली जा रही है. यह सभी परीक्षा बीपीएससी की ओर से ली जा रही है. बिहार में पहले चरण में हुई शिक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान जो नियमावली बनी थी उसमें तीन बार परीक्षा देने का जिक्र किया गया था. शिक्षक अभ्यर्थी सोशल मीडिया पर लगातार मांग कर रहे थे कि इस परीक्षा को तीन से पांच बार देने का मौका दिया जाए. अब इस पर विचार कर लिया गया है.
ये भी पढ़े:-भाग ले पेंटिंग कंपटीशन में, जीते ₹25000 तक इनाम
अक्षय ऊर्जा इंटर्नशिप भारत 2024, जानिए कैसे करें अप्लाई