उदयपुरः राजस्थान के उदयपुर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. एक युवक ने मामूली कहासुनी होने के बाद धारदार हथियार से गला काटकर अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी ने मां के चेहरे पर भी कई वार किए. अपने किए का पछतावा होने पर उसने परिवार के व्हॉट्सएप ग्रुप पर अपना गुनाह कबूल किया. आरोपी सुसाइड करने की बात कहकर लापता हो गया. पुलिस ने कलयुगी बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. उसकी तलाश जारी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना उदयपुर के बांसवाड़ा नगर की है. खांदू कालोनी में रहने वाला विवेक पांचाल (18) यहां अपनी मां देवकन्या के साथ रहता था. बताया जा रहा है कि सोमवार को विवेक का अपनी मां से किसी बात पर झगड़ा हो गया था. गुस्से में आकर विवेक ने धारदार हथियार से मां का गला काट दिया. उसने देवकन्या के चेहरे पर भी कई वार किए. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी दिन भर अपने दोस्तों के साथ गणेश विसर्जन के कार्यक्रमों में घूमता रहा. रात को उसे अपने किए पर पछतावा हुआ और पांचाल परिवार के व्हॉट्सएप ग्रुप पर उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
विवेक ने लिखा, ‘अलविदा. मम्मी से झगड़ा किया और मैंने उन्हें मार दिया. अब मैं भी जा रहा हूं. गेमन पुल से मेरी लाश निकाल लेना.’ इस मैसेज के बाद से विवेक का फोन बंद आ रहा है. मंगलवार सुबह परिवार के सदस्यों का विवेक के मैसेज पर ध्यान गया तो वह लोग फौरन उसके घर भागे. घर में देवकन्या की खून से लथपथ लाश देख सभी सन्न रह गए. बताया जा रहा है कि मृतका का एक बेटा कुवैत में रहता है तो दूसरा अपने पिता के साथ मध्य प्रदेश के जबलपुर में दुकान चलाता है. उनको घटना की सूचना दे दी गई है. पुलिस ने गेमन पुल के पास भी तलाशी ली लेकिन अभी तक विवेक का कुछ पता नहीं चल सका है. आरोपी की तलाश जारी है.
काम-धंधे पर जाने के लिए टोकता था पिता, कलयुगी बेटे ने पीट-पीटकर ले ली पिता की जान
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के परिसर में भगदड़ मच गई है। जिसमें गिरकर दबने…
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…
प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…