Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थानः पहले किया मां का बेरहमी से कत्ल फिर व्हॉट्सएप पर कबूला जुर्म, लिखा- पुल से मेरी लाश निकाल लेना

राजस्थानः पहले किया मां का बेरहमी से कत्ल फिर व्हॉट्सएप पर कबूला जुर्म, लिखा- पुल से मेरी लाश निकाल लेना

राजस्थान के उदयपुर में रिश्तों के कत्ल का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बेटे ने मामूली कहासुनी होने पर अपनी मां का बेरहमी से कत्ल कर दिया. पछतावा होने पर उसने परिवार के व्हॉट्सएप ग्रुप पर अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

Advertisement
Boy kills mother leave message on Whatsapp goes her missing
  • September 25, 2018 6:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

उदयपुरः राजस्थान के उदयपुर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. एक युवक ने मामूली कहासुनी होने के बाद धारदार हथियार से गला काटकर अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी ने मां के चेहरे पर भी कई वार किए. अपने किए का पछतावा होने पर उसने परिवार के व्हॉट्सएप ग्रुप पर अपना गुनाह कबूल किया. आरोपी सुसाइड करने की बात कहकर लापता हो गया. पुलिस ने कलयुगी बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. उसकी तलाश जारी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना उदयपुर के बांसवाड़ा नगर की है. खांदू कालोनी में रहने वाला विवेक पांचाल (18) यहां अपनी मां देवकन्या के साथ रहता था. बताया जा रहा है कि सोमवार को विवेक का अपनी मां से किसी बात पर झगड़ा हो गया था. गुस्से में आकर विवेक ने धारदार हथियार से मां का गला काट दिया. उसने देवकन्या के चेहरे पर भी कई वार किए. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी दिन भर अपने दोस्तों के साथ गणेश विसर्जन के कार्यक्रमों में घूमता रहा. रात को उसे अपने किए पर पछतावा हुआ और पांचाल परिवार के व्हॉट्सएप ग्रुप पर उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

विवेक ने लिखा, ‘अलविदा. मम्मी से झगड़ा किया और मैंने उन्हें मार दिया. अब मैं भी जा रहा हूं. गेमन पुल से मेरी लाश निकाल लेना.’ इस मैसेज के बाद से विवेक का फोन बंद आ रहा है. मंगलवार सुबह परिवार के सदस्यों का विवेक के मैसेज पर ध्यान गया तो वह लोग फौरन उसके घर भागे. घर में देवकन्या की खून से लथपथ लाश देख सभी सन्न रह गए. बताया जा रहा है कि मृतका का एक बेटा कुवैत में रहता है तो दूसरा अपने पिता के साथ मध्य प्रदेश के जबलपुर में दुकान चलाता है. उनको घटना की सूचना दे दी गई है. पुलिस ने गेमन पुल के पास भी तलाशी ली लेकिन अभी तक विवेक का कुछ पता नहीं चल सका है. आरोपी की तलाश जारी है.

काम-धंधे पर जाने के लिए टोकता था पिता, कलयुगी बेटे ने पीट-पीटकर ले ली पिता की जान

 

Tags

Advertisement