केरल: किस्मत भी लोगों के साथ खेल खेलती है. कई लोग लॉटरी जीतने के लिए न जाने कितने जतन करते हैं फिर भी कुछ हाथ नहीं लगता, वहीं कुछ लोग मजबूरी में लॉटरी खरीदते हैं तो करोड़पति बन जाते हैं. ऐसा ही कुछ चौंकाने वाला मामला केरल के कोट्टायम के रहने वाले संदानंद के साश हुआ है, सदानंदन ने सब्जी खरीदने के लिए 500 का छुट्टा न मिलने पर मजबूरी में लॉटरी टिकट खरीदा था और कुछ घंटों बाद ही पता चला कि वो करोड़पति बन गए हैं।
बता दें कि सदानंदन सुबह के समय सब्जी खरीदने के लिए घर से बाहर निकले थे लेकिन उन्हें ये नहीं पता था कि किस्मत उनके दरवाजे पर दस्तक दे चुकी है. उनके पास केवल 500 रुपये का नोट था जिससे उन्हें सब्जी खरीदना था लेकिन सब्जी वाले के पास 500 रुपये का छुट्टा नहीं था उस स्थिति में संदानंद लॉटरी टिकट मजबूरी में खरीदा था, फिर उसके बाद वो सब्जी खरीदकर घर चले जाते हैं. कुछ समय में ही उन्हें पता चलता है कि उनका जैकपॉट लग गया है और वह 12 करोड़ रुपये जीत गए हैं।
हालांकि, सदानंद लंबे समय से लॉटरी का टिकट खरीद रहे थे लेकिन कभी भी उनकी किस्मत इतनी नहीं चमकी थी जितनी इस बार हुई. सदानंद ओलीपराम्बिल 77 साल के हैं जो केरल के कोट्टायम के रहने वाले हैं. इस बार वो केरल की सुर्खियां में छाए हुए हैं. सदानंद कई सालों से लॉटरी की टिकट खरीद रहे हैं लेकिन ये पहली बार हुआ है जो उन्हें इनाम मिला है. उन्होंने केरल सरकार की क्रिसमस न्यू ईयर लॉटरी का टिकट मजबूरी में खरीदा था.
सदानंद सुबह के समय सब्जी खरीदने के लिए बाहर निकले थे लेकिन उनके पास खुल्ला नहीं था. उन्होंने कहा कि वो एक मीट की दुकान की ओर जा रहे थे और नोट का छुट्टा कराने की कफी कोशिश कर रहे थे. जब खुल्ला नहीं मिला तो उन्होंने मजबूरी में लॉटरी टिकट खरीद डाली और जब उसका नतीजा सामने आया तो वो हक्के बक्के रह गए. रिपोर्ट के अनुसार सदानंद को टैक्स काटने के बाद लगभग 7.39 करोड़ रुपये मिलेंगे।
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…