• होम
  • राज्य
  • रुपौली सीट पर चाचा-भतीजे दोनों फेल, निर्दलीय कैंडिडेट शंकर सिंह ने मारी बाजी

रुपौली सीट पर चाचा-भतीजे दोनों फेल, निर्दलीय कैंडिडेट शंकर सिंह ने मारी बाजी

Rupauli By Election Result 2024: बिहार के पूर्णिया के रुपौली सीट पर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती समाप्त हो चुकी है। इस सीट पर चाचा-भतीजा दोनों फेल हो गए हैं क्योंकि निर्दलीय कैंडिडेट शंकर सिंह ने बाजी मार ली है। शंकर सिंह ने जनता दल यूनाइटेड ने कलाधर मंडल को 8 हजार वोटों […]

Rupauli By Election
inkhbar News
  • July 13, 2024 3:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

Rupauli By Election Result 2024: बिहार के पूर्णिया के रुपौली सीट पर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती समाप्त हो चुकी है। इस सीट पर चाचा-भतीजा दोनों फेल हो गए हैं क्योंकि निर्दलीय कैंडिडेट शंकर सिंह ने बाजी मार ली है। शंकर सिंह ने जनता दल यूनाइटेड ने कलाधर मंडल को 8 हजार वोटों से हराया। वहीं 5 बार की विधायक बीमा भारती तीसरे नंबर पर रहीं।

किसे मिले कितने वोट-

शंकर सिंह- 67,779 वोट
कलाधर मंडल- 59,586 वोट
बीमा भारती- 30,108 वोट

फिर से हारी बीमा भारती

बीमा भारती 2005 से रुपौली विधानसभा सीट से चुनाव जीत रही हैं। वो 5 बार यहां से विधायक रह चुकी हैं। लोकसभा चुनाव में जदयू छोड़कर राजद के टिकट पर चुनाव लड़ी लेकिन पप्पू यादव से हार गईं। इसके बाद राजद ने विधानसभा उपचुनाव में फिर से उतारा लेकिन यहां भी वो हार गईं। बता दें कि रुपौली सीट पर वैश्य, कोइरी, कुशवाहा,कुर्मी वोटर्स की संख्या ज्यादा है। साथ ही यादव और मुस्लिम वोटर्स के अलावा सवर्ण वोटर्स भी अच्छी संख्या में हैं।

 

स्मृति ईरानी के बचाव मे उतरे के एल शर्मा, अमेठी हार के बाद हो रही थी ट्रोलिंग