नई दिल्ली: मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही (Air India) की फलाइट की बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में फलाइट को दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर लैंडिंग कराया गया. फलाइट अभी दिल्ली एयरपोर्ट पर खड़ा है. यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सिक्योरिटी प्रोटोकॉल की तहत प्लेन की जांच की जा रही है. एक ऐसा ही मामला 22 अगस्त को भी सामने आया था. जब एयर इंडिया के विमान को बम की धमकी मिली थी. वह पलाइट मुंबई से तिरुवनंतपुरम पहुंची थी. जिसके बाद हवाई अड्डे पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई थी.
इस मामले पर एयर इंडिया ने कहा कि 14 अक्टूबर को मुंबई से जॉन एफ कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट AI119 को विशेष सुरक्षा अलर्ट मिला. जिसके बाद सुरक्षा नियामक समिति के आदेश पर विमान को दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया. दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल पर सभी यात्री उतर चुके हैं.एयर इंडिया ने आगे कहा कि ग्राउंड पर हमारे सहकर्मी इस व्यवधान के कारण यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम करने को कोशिश में जुटे हुए है.
एअर इंडिया की फ्लाइट AI 657 को एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग के बाद विमान को आइसोलेशन बे में रखा गया था. वहीं विमान से 135 यात्रियों और चालक दल के के सभी सदस्यों को बाहर निकाला गया है.
ये भी पढ़े:
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…