October 18, 2024
Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी से हड़कंप, दिल्ली में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी से हड़कंप, दिल्ली में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी से हड़कंप, दिल्ली में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

  • WRITTEN BY: Shikha Pandey
  • LAST UPDATED : October 14, 2024, 10:23 am IST
  • Google News

नई दिल्ली: मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही (Air India) की फलाइट की बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में फलाइट को दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर लैंडिंग कराया गया. फलाइट अभी दिल्ली एयरपोर्ट पर खड़ा है. यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सिक्योरिटी प्रोटोकॉल की तहत प्लेन की जांच की जा रही है. एक ऐसा ही मामला 22 अगस्त को भी सामने आया था. जब एयर इंडिया के विमान को बम की धमकी मिली थी. वह पलाइट मुंबई से तिरुवनंतपुरम पहुंची थी. जिसके बाद हवाई अड्डे पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई थी.

एयर इंडिया ने क्या कहा

इस मामले पर एयर इंडिया ने कहा कि 14 अक्टूबर को मुंबई से जॉन एफ कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट AI119 को विशेष सुरक्षा अलर्ट मिला. जिसके बाद सुरक्षा नियामक समिति के आदेश पर विमान को दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया. दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल पर सभी यात्री उतर चुके हैं.एयर इंडिया ने आगे कहा कि ग्राउंड पर हमारे सहकर्मी इस व्यवधान के कारण यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम करने को कोशिश में जुटे हुए है.

विमान में 135 यात्री सवार

एअर इंडिया की फ्लाइट AI 657 को एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग के बाद विमान को आइसोलेशन बे में रखा गया था. वहीं विमान से 135 यात्रियों और चालक दल के के सभी सदस्यों को बाहर निकाला गया है.

ये भी पढ़े:

गौशाला में लेटने से कैंसर ठीक हो जाता है, योगी के मंत्री बिना डिग्री के बने डॉक्‍टर

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन